Sudarshan Today
Pandurna

शिव पंचायतन हनुमान मंदिर ओर श्री गुरूदेव सेवा मंडल पांढुरना द्वारा बाल सुसंस्कार शिविर का आयोजन

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 27 अप्रैल से 7 म‌ई तक पान्ढुर्णा शहर के श्री शिव पंचायतन हनुमान मंदिर दादा दरबार में हभप भगवताचार्य रामेश्वर महाराज जी द्वारा श्री सद्गुरू जोगामृत‌ वारकरी बाल सुसंस्कार शिविर का‌ आयोजन किया गया है भारतीय संस्कृति एवं देश देव धर्मरक्षण‌ एवं माता पिता की सेवा करने वाले भक्त निर्माण हेतु वर्तमान समय में शिक्षा के साथ सुसंस्कारवान युवक‌ बनाने हेतु इस शिविर का‌ आयोजन किया गया है विश्व भर में अपने बच्चों को सम्मिलित कर प्रतिभागी बनाकर संस्कारवान बनाएं एवं शिविर में तन मन धन और अन्न दान कर सहयोग प्रदान करने की अपील आयोजन कर्ता द्वारा की गई है इस शिविर का‌ मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वावलंबी बनाना, सनातनी मंत्र पाठ सिखाना,संस्कृत संभाषण गुरु सानिध्य,ग्रंथ शिक्षा,संगीत सुसंस्कार आदि विषयों को लेकर बच्चों को जाग्रत किया जा रहा है। श्री सद्गुरू जोगामृत‌ वारकरी बाल सुसंस्कार शिविर पांढुर्णा के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा संस्कार गायन वादन श्रीमद्भागवत गीता तथा मूल्य आधारित शिक्षा दी जा रही है साथ ही परंपरागत खेलों से भी अवगत कराया जा रहा है आधुनिकता में बच्चे मोबाईल के आदि‌ बनते जा रहे हैं तथा मोबाईल गेम से उनके मन-मस्तिष्क एवं शरीर पर दुष्परिणाम हो रहे हैं मानसिक रूग्णता आंखें कमजोर होना चिड़चिड़ापन एवं समाज से दूरियां इसी को देखते हुए श्री आचार्य रामेश्वर महाराज जी द्वारा इस शिविर का‌ आयोजन किया गया है जो सराहनीय है

Related posts

नकुलनाथ ने किया पांढुरना की बड़चिचोली मे रोड शो और तिगांव मे जनसभा 

Ravi Sahu

पांढुरना जिला कलेक्टर द्वारा धारा-144 लागू आदेश जारी

Ravi Sahu

पांढुरना पुलिस को बड़ी कामयाबी क़त्ल खाने ले जा रहे 50 बैल को किया बरामद

Ravi Sahu

छिन्दवाड़ा और पांढुरना जिले से लोकसभा उम्मीदवार हो सकती है :अश्विनी ताई जिचकार

Ravi Sahu

दिव्य ज्योति विद्या मंदिर पांढुरना के ग्राम लेंढोरी में मनाया वार्षिक उत्सव

Ravi Sahu

कला एवंम वाणिज्य महाविद्यालय में एन सी सी कैडेड द्वारा इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर 2003 मनाया गया

Ravi Sahu

Leave a Comment