Sudarshan Today
Pandurna

कृषि मंडी में शुरू हुआ अनाज खरीदी बिक्री

सुदर्शन टुडे संवाददाता पांढुरना

पांढुरना के कृषि मंडी में शुरू अनाज ख़रीदी बिक्री लेकिन इस बार यह मध्यप्रदेश का 54 वा जिला पांढुरना बन जाने के कारण कलेक्टर कार्यालय बनाया गया है परंतु इस वर्ष के लिए अनाज की खरीदी इसी कृषि मंडी कार्यालय से शुरू रखी गई है सबसे अधिक महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव का संचालन कृषि मंडी कार्यालय को कलेक्टर कार्यालय बनाए जाने के कारण किसानो की अनाज की खरीदी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन कार्य में बाधा ना बने इसके लिए 11 नवंबर से बंद कर दी गई थी जिसे 20 नवंबर से पुनः शुरू किया गया है अनाज खरीदी बंद रहने के कारण त्योहारों में पैसे की आवश्यकता होने के कारण कई किसानों द्वारा प्राइवेट अनाज खरीदी करने वाले व्यापारियों को कम दाम में अपनी फसल को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसका संज्ञान भी शासन ने लेना चाहिए बचे हुए किसान आज से अपनी अनाज की फसल कृषि मंडी परिसर में पहुंचकर कर बेच रहे है कृषि मंडी में बुधवार से गेहूं की फसल की खरीद आरंभ हो गई। पांढुरना की कृषि मंडी में गेहूं की पहली ढेरी की बोली हुई। खाद्य एवं आपूर्ति एजेंसी द्वारा किसानों की फसल की खरीद की गई हालांकि गेहूं की फसल में नमी अधिक है इसलिए एजेंसी ने बुधवार को 12 फीसदी नमी वाली गेहूं की ही खरीद की उधर कृषि मंडी के व्यापारियों की एक बैठक भी हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अगर कोई किसान 12 फीसदी से अधिक नमी की फसल को बेचेगा तो उसमें कटौती की जाएगी ।

Related posts

तीन शेर चौराहा पर की गई 07 वाहनो पर चालानी कार्यवाही

Ravi Sahu

प्लाट के लिए कम पैसे की लालच देकर फसा रहे लोगो को,अधिकारी भी नही कर रहे कोई कार्रवाई

Ravi Sahu

पांढुरना नगर के प्रमुख मार्गों पर टू-वीलर,फोर-वीलर लगाने आवागमन होता है बाधित

Ravi Sahu

नवप्रवेशित छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

पांढुरना शहर से ओवरलोड डंपर का हो रहा परिवहन, दुर्घटना का इंतजार कर रहा प्रशासन  रेत के ओवरलोड डंपर पर नही कर रहे कार्यवाही,नियमो की उड़ाई जा रही धज्जिया 

Ravi Sahu

FST के टीम ने पकड़ा 11,38,480 लाख रुपये का तंबाकू

Ravi Sahu

Leave a Comment