Sudarshan Today
Pandurnaमध्य प्रदेश

पांढुरना नगर के प्रमुख मार्गों पर टू-वीलर,फोर-वीलर लगाने आवागमन होता है बाधित

 

 

अतिक्रमण को देखने के बावजूद भी शासकीय अधिकारी नगर पालिका एव पुलिस विभाग के अधिकारी नहीं देते आदेश

 

सुदर्शन टुडे, अक्षय बालपांडे,पांढुरना

 

नगर के प्रमुख मार्गो पर ही प्रमुख मार्केट होने से मार्ग पर ही ग्राहकों के वाहन पार्क किये जाते है। नगर के बस स्टैंड,अम्बिका चौक, तीन शेर चौक, रेलवे स्टेशन मार्ग,पंचशील चौक से लेकर राजीव गांधी मार्केट, गुजरी मार्केट,शारदा मार्केट, श्री राम मार्केट में भी ग्राहकों द्वारा वाहन पार्किग रखने से आम जनता को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही स्कूल में आने जाने वाले विद्यार्थियों को भी अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल और स्कूल से घर जाना पड़ है। नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के व्यापारीयो की दुकाने है। नगर के जयस्थभ भोपाल मार्ग से लेकर नागपुर बायपास मार्ग, अमरावती मार्ग पर दिन रात छोटे- बड़े वाहन खड़े कर मार्ग को बाधित किया जाता है। इसी के साथ सीमेंट की दुकान के पास ट्रेक्टर, कपास की दुकान, खाद की दुकान,हार्डवेयर की दुकान के पास मार्ग को बाधित कर अपना माल चढ़ाया ओर उतारा जा रहा है

 

 

नगर के बसस्टेंड पर नास्ते की दुकानों के सामने वाहन खड़े कर रखते है,जीसके चलते पांढुरना नगर के मुख्य मार्गो पर दिन भर बेखोफ होकर अतिक्रमण फैला दिया जाता है,बस मालिकों द्वारा जहा मर्जी वही बस लगाकर सवारी भरी जाती है। नगर में ऑटो स्टैंड के अभाव में छोटे बड़े ऑटो भी मार्ग पर घण्टो खड़े कर सवारी भरी जा रही है। यही नही तो नगर के सिविल एरिया में जहा रात-दिन अधिकारियों को इमरजंसी में आना जाना हो तो मार्ग वाहन मालिको द्वारा एस.डी.एम. कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय, न्यायालय जैसे शासकीय कार्यालय के मार्गो पर बे-तरकीब तरीके से वाहन खड़े कर दिए जाने से अधिकारी वर्ग को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है,जिस प्रकार अधिकारी वर्ग को अतिक्रमण के चलते आवागमन में दिक्कतें हो रही है,तो आम जनता को आवागमन में कितनी दिक्कतें आ रही, यह तो वह स्वयम ही जाने। ऐसा ही मामला गुरुवार को अनुविभागीय कार्यालय के समीप देखने मिला जहा अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.आर.पांडे जी अपने वाहन से कार्यालय मार्ग की और आ रहे,जहा दोनों और से वाहन मालिको ने वाहन खड़े कर रखे थे। अधिकारी के वाहन के ड्राइवर द्वारा मार्ग से वाहन हटाने को कहा गया तो,वाहन के ड्राइवर द्वारा अधिकारी के वाहन को ही अलग रास्ते पर जाने को कह दिया,इस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा वाहन पर कार्यवाही करते हुए,मार्ग से खड़े वाहन हटाने का आदेश दे कर वाहन चालक पर कार्यवाही करवा दी। जिस प्रकार अधिकारी को ही आवागमन वाले मार्ग पर वाहनों को पार्क रखने वालो से परेशानी का सामना करना पड़ा। तो आम जनता को आवागमन में कितनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा होगा

 

 

जिस प्रकार नगर के मार्गो पर फैले हुए वाहनों के अतिक्रमण को देखने के बावजूद भी शासकीय अधिकारी नगर पालिका एव पुलिस विभाग के अधिकारियों आदेश नहीं देती तब तक आम नागरिक,स्कूल जाने वाले बच्चो को अपनी जान जोखिम में डालकर ही मार्ग से आवागमन करने पड़ेगा

Related posts

8 लाख रुपए की कीमत के 50 मोबाइलों को ट्रेस कर बुरहानपुर साइबर सेल ने लौटाई लोगो की अमानत लोगों के चेहरों पर खुशी 

Ravi Sahu

महिलाओ ने खेली पाती, बैंड बाजे की धुन पर निकाला बाना

asmitakushwaha

लायंस क्लब गुना सेंचुरियन-शपथ ग्रहण संपन्न

Ravi Sahu

निष्पक्ष और शांति के साथ मतदान को लेकर पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला

Ravi Sahu

कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा। 

Ravi Sahu

उन्नाव में फंदे पर लटका मिला युवती का शव, घर वालों ने युवक पर लगाया हत्या का आरोप, सड़क जाम करके किया हंगामा

Ravi Sahu

Leave a Comment