Sudarshan Today
rajgarh

मतदान सामग्री जमा स्‍थल पर सेलिब्रेट हुई शादी की वर्षगांठ,कलेक्‍टर एवं एसपी की मौजूदगी में काटा गया केक।निर्वाचन की तिथि यादगार बनी पवन एवं शिखा को।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में मानचित्रकार श्री पवन राठौर एवं उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में पदस्‍थ ‍उनकी पत्‍नी उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक श्रीमती शिखा राठौर के लिए लोकसभा‍ निर्वाचन 2024 यादगार बन गया। निर्वाचन कार्य में पवन की डयूटी स्‍ट्रांग रूम में थी एवं उनकी पत्नि शिखा सराय स्‍कूल राजगढ में तैनात मतदान दल में मतदान अधिकारी क्रमांक एक रूम में मतदान कर्मी का दायित्‍व निभा रहीं थी। मतदान कार्य सम्‍पन्‍न होने के पश्‍चात शिखा का मतदान दल सर्व प्रथम स्‍टेडियम स्‍थल मतदान सामग्री जमा स्‍थल पहुंचा। जहां कलेक्‍टर श्री हर्ष दीक्षित एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व उनकी टीम में शामिल अधिकारियों ने सर्व प्रथम मतदान सामग्री जमा करने वाले दल का स्‍वागत किया। इस दौरान कलेक्‍टर श्री दीक्षित को जानकारी मिली की इस दंपत्ति की सात मई को शादी की वर्षगांठ है एवं पति पत्नि दोनों सामग्री जमा स्‍थल पर मौजूद हैं। श्री दीक्षित ने अपने अधीनस्‍थ अधिकारियों को निर्देशित कर आनन फानन से केक बुलवाया एवं सामग्री जमा स्‍थल पर ही शादी की वर्षगांठ सेलिब्रेट की।

इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री दीक्षित, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह, एसडीएम श्री गुलाब सिंह बघेल सहित अधिकारियों ने उक्‍त दंपत्ति को शादी की वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी।

 

Related posts

300 रुपए के लिए केब ड्राइवर की ले ली शराब के नशे में जान।

Ravi Sahu

शहर की खूबसूरती पर दाग बन रहा खुजनेर रोड का अतिक्रमण।

Ravi Sahu

प्रसुताओं से पैसे लेने वाली नर्सों को मेटरनिटी से हटाया, दो निलंबित, दो डॉक्टर के लिए भोपाल भेजा पत्र।

Ravi Sahu

राजगढ़ मैं निवेशक जागरूकता कार्यक्रम हुआ अयोजित  जिसमें शेयर बाजार निवेशक स्कोर्स कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, इस आयोजन में मुख्य अतिथि रही ( सुश्री सोनिया शाह )

Ravi Sahu

जनसुनवाई में आए 99 आवेदक।शिकायतों का किया निराकरण।

Ravi Sahu

युवा ही देश के विकास की सबसे मजबूत रीड की हड्डी हे! केपी पंवार

Ravi Sahu

Leave a Comment