Sudarshan Today
BADNAWAR

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया 

बदनावर | विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बी एल पाटीदार का सेवाकालीन समय का अंतिम जन्मदिन पी एम कौशल विकाश योजना सेंटर एवं बी ई ओ कार्यालय मे उपस्थित सभी छात्र/छात्राओ एवं स्टॉफ के साथ मनाया गया | कार्यालय में विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक देवनारायण गुजराती की अध्यक्षता मे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रमसिंह राठौर सी एम राइज प्राचार्य, रामचंद्र जाट समग्र जिलाध्यक्ष कावलिया बीएसी थे। पाटीदार ने अपने अनुभव को बताया की धार जिले मे विभागीय कार्य मे 12 ब्लॉक अलग व बदनावर ब्लॉक अपनी अलग पहचान छोड़ता हैं। आप सभी के प्रयास से हम सभी कार्य एक समय सीमा मे पुरे करते हैं यह केवल एक अधीकारी के बस की बात नहीं होती हैं सभी टीम भावना से कार्य करते हैं।

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ जन्मदिन मनाते हुए उन्हे यह बताया कि पीएमकेवीवाय के कोर्स कैसे आपके कौशल को बढ़ाने के साथ साथ एक नये भविष्य का निर्माण भी कर रहे है। जो आपके भविष्य को उज्ज्वल बनाने मे बहुत ही लाभदायक है और बदनावर मे भी धीरे धीरे नये उद्योगों की शुरुवात हो चुकी है जहां पर इस कौशल की आवश्यकता है। बच्चों के साथ अपने कुछ अनुभव भी साझा किए ताकि किस परेशानियों से कैसे निपटा जाए |

इस जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक रमेश चंद्र राठौड़, गिरधारी लाल वर्मा जन शिक्षक , प्रेमशंकर सोलंकी, सोहन सिंह पवार जन शिक्षक,मुकेश पुरोहित जन शिक्षक अनीश खान ,अक्षय शर्मा , भगवान सिंह वसुनिया, बगदीराम कावलिया, अजित कुमार जैन, हर्ष जायसवाल, रोहित परमार, नीता जायसवाल,गीता बाई लाल मन बेगा एवं अन्य शिक्षक साथियों की उपस्थिति मे धुमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में संचालन रमेश चंद्र राठौड़ व आभार सोहन सिंह पंवार ने माना।

Related posts

महिला संचालित स्वयं सहायता समूह की बैठक

Ravi Sahu

सांसद निधि से भजन मंडलीयो को राशि स्वीकृत

Ravi Sahu

प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ravi Sahu

आ गई आई फ्लू बीमारी क्षेत्र में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

Ravi Sahu

पथ व नुक्कड़ सभाओं को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जिराती करेंगे संबोधित

Ravi Sahu

नशा मुक्त होगा बदनावर विधानसभा क्षेत्र नाना जाट एवं टीम ने की प्रेस वार्ता

Ravi Sahu

Leave a Comment