Sudarshan Today
sarangpur

सकलपंच फूलमाली समाज ने ढोल ढमाको से निकाली होली के हुरियारों की सामुहिक गैर डांडिया रास चाचड खेलकर गैर का समापन कर किया महाप्रसादी का वितरण 

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

सकल पंच फूल माली समाज के तत्वाधान में होली उत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार शाम को समाज के सभी मोहल्लो में महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा होलिका पूजन की गई वही सोमवार सुबह 5 बजे परंपरागत रूप से होलिका दहन किया गया तथा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी साथ ही समाज के मोहल्ला खारिया,कीड़ी, भेरुदरवाजा,पछेटवाड़ी, बागकुआ टंकी, मुकेरवाड़ी सहित सभी मोहल्लों से ढोल ढमाके के साथ अलग-अलग गैर प्रारंभ होकर समाज व अन्य समाज के सभी शोक संतृप्त परिवारों गमी वाले घरो पर रंग गुलाल डालते हुए सभी गैर दोपहर 3 बजे खारिया मोहल्ले में एकत्रित हुई जहाँ खारीया पंचायत द्वारा पुष्पवर्षा कर रंग गुलाल से होली खेलते हुए खारिया मोहल्ले से सामुहिक होली गैर प्रारंभ होकर कोलीवाडा गांधीचोक सदर बाजार महाकाल चोराहा मुखर्जीचोक तरूण अटेशन चोराहा से मोहल्ला भेरुदारवाजा श्री राम मंदिर पहुँची जहाँ मोहल्ले के समाज जनो ने पुलों से होली खेली तथा ठंडाई का वितरण किया गया वहाँ वापस सामुहिक गैर भैरूदरवाजा रोड पुष्पद कांप्लेक्स के सामने स्थित होली स्थल पर पहुँच कर डांडिया रास चचाड़ खेल कर गैर का समापन किया गया। इस दोरान सकल पंच फूलमाली समाज सचिव पार्षद राकेश पुष्पद किडी पंचायत अध्यक्ष प्रेमनारायण पुष्पद मुकेरवाडी पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद काका बागकुआ टंकी पंचायत अध्यक्ष कैलाश वर्मा खारीया पंचायत अध्यक्ष देवनारायण पुष्पद भैरूदरवाजा पंचायत अध्यक्ष धनसिंहपुष्पद पछेटवाडी पंचायत समाज केलाश पुष्पद भगत पुर्व समाज अध्यक्ष रामचरण पुष्पद पुर्व समाज अध्यक्ष ओम पुष्पद हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र मिश्रा हीरालाल राजेश पुष्पद पुष्पद लक्ष्मी नारायण पुष्पद रामनारायण पुष्पद मांगीलाल पुष्पद मनोज पुष्पद अनोखीलाल पुष्पद शिवनारायण पुष्पद वैभव पुष्पद मुकेश पुष्पद सुरेश पुष्पद मंगेश पुष्पद बाबुलाल पुष्पद अशोक पुष्पद संदीप पुष्पद निकेश पुष्पद गोपाल पुष्पद संतोष पुष्पद टेलर भेरूलाल पुष्पद मानसिंह पाटीदार सतीश राठोर सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे।

Related posts

नगर में एकता मशाल दौड का आगमन

Ravi Sahu

विश्व शांति महायज्ञ के साथ श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का समापन

Ravi Sahu

बसन्त पंचमी को होगा संस्कृत वैदिक पाठशाला का श्री गणेश साथ ही होगा बच्चों का पाठशाला में प्रवेश ।

Ravi Sahu

लोधा लोधी लोध किसान महापंचायत कै राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पटेल का पटेल लववंशी का भव्य स्वागत किया

Ravi Sahu

विकास यात्रा ने प्रथम दिन में सारंगपुर विधानसभा के गांव कालापिपल से किया शुरूआत

Ravi Sahu

लैंगिक समानता पर व्याख्यान

Ravi Sahu

Leave a Comment