Sudarshan Today
rajgarh

छुट्टियां खत्म होते ही शुरू हुई समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी।मंगलवार से सभी केंद्रों पर दिखने लगी,अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही किसानों की आवाजाही।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। समर्थन मूल्य पर होने वाली शासन की गेहूं खरीदी इस बार बलेही 20 तारीख से शुरू हो गई हो लेकिन कई कारणों से यह खरीदी मंगलवार तक भी जिले में कहीं शुरू नहीं हो पाई थी। जहां शुरुआती तारीखों में उपार्जन केन्द्रों तक बारदान तक नहीं पहुंचे थे वहीं खरीदी केंद्रों की मैपिंग व किसानों की मैपिंग भी नहीं होने के कारण सलाड भी बुक नहीं हो पा रहे थे। इसके बाद लगातार 3 दिन की छुट्टी लग जाने के कारण गेहूं की खरीदी का काम रुका हुआ था। लेकिन जैसे ही छुट्टी समाप्त हुई मंगलवार से सभी उपार्जन केन्द्रों पर अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही किसानों की आवाजाही शुरू हो गई ऐसे में कई सेंटरों पर विधिवत पूजा अर्चना करते हुए गेहूं खरीदी की शुरुआत की गई वहीं कुछ खरीदी केंद्रों पर किसान भी पहुंचे क्योंकि अभी तक जिन किसानों के स्लाड बुक नहीं हुए थे वह भी मंगलवार को बुक करने में लगे हुए थे ।110 केंद्रों के माध्यम से हो रही जिले के 48 हजार किसानों से गेहूं खरीदी।जिला प्रशासन द्वारा इस बार किसानों की उपज खरीदने के लिए जिले में 110 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें करीब 48 हजार किसानों ने अपनी उपज बेचने के लिए पंजीयन भी करा लिए इसी के साथ अब किसान अपने अपने खरीदी केंद्र पर अपनी उपज बेचने के लिए स्लाड बुक करते हुए वहां पहुंचने की तैयारी में लगे हुए हैं ।जहां राजगढ़ जिले में मंगलवार के दिन खबर लिखे जाने तक 42 स्लाड़ पहले दिन के लिए बुक हो चुके थे जिनकी खरीदी मंगलवार को ही होना थी इसके बाद लगातार यह संख्या आगे आने वाले दिनों में कभी 300 तो कभी 400 कभी 200 तक स्लाड बुक हो चुके हैं। अभी तक जिले में 3393 स्लाड गेहूं बेचने के लिए किसान कर चुके हैं।इनका कहना…सभी उपार्जन केन्द्रों पर बारदाने पहुंचाने के साथ ही किसानों के बैठने व उनकी उपज की खरीदी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो चुकी है किसान लगातार पोर्टल पर अपने स्लाड़ बुक कर रहे हैं। वहीं मंगलवार से जिले में खरीदी भी सुचारू रूप से शुरू हो चुकी है आने वाले दिनों में सभी उपार्जन केन्द्रों पर किसान अपनी उपज लेकर पहुंचेंगे आशा अग्रवाल महाप्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम

Related posts

आंधी और तूफान में आधी रात में उड़े लोगों के छप्पर।

Ravi Sahu

जल जीवन मिशन की योजना कागजों पर, गर्मी में पानी के लिए हाहाकार-

Ravi Sahu

शिविर में 360 दिव्यांगजनों का हुवा पंजीयन।

Ravi Sahu

राम मंदिर पर सुदर्शन टुडे का पूर्व प्रांत संयोजक से संवाद।

Ravi Sahu

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को दी श्रद्धांजलि।

Ravi Sahu

खरले नाले में आज उतरेगी तो पोकलेन मशीन।

Ravi Sahu

Leave a Comment