Sudarshan Today
rajgarh

आंधी और तूफान में आधी रात में उड़े लोगों के छप्पर।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

बेमौसम बरसात वा धूल भरी हवा से जनजीवन प्रभावित।

राजगढ़।जिले में लगातार हो रही बेमौसम बरसात वा धूल भरी हवाओं ने जहा दिन में लोगो का जीना दुशवार कर रखा हे, वही लगातार तीन रातों से आधी रात के बाद तेज हवाओं ने लोगो के घरों प्रतिष्ठानों वा अन्य जगह लगे छप्पर वा त्रिपालो को अपने आघोष में ले लिया।जब सुबह लोगो ने देखा तो दो किलोमीटर दूर तक उनके सामान उड़ कर जा चुके थे।उल्लेखनीय हे की नोतपा के शुरू होते ही मौसम मे एकाएक बदलाव हुवा और तेज आंधी के साथ मौसम ने अपना कहर इस तरह बरसाया की शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में अपने घरों के ऊपर लगे चद्दर व दुकानों सहित अन्य प्रतिष्ठानों में लगे बांस के डंडों के साथ ही हवा की आगोश में जो भी आया उसे लेते हुए लंबी दूरी तक फेंक दिया।रात के समय में जब यह तेज हवाएं चल रही थी उस समय नींद से जागने वाले लोगों की माने तो इस प्रकार की तेज हवाएं उन्होंने अपने जीवन काल में जिले के इतिहास में पहले कभी नहीं देखी। जब बड़े-बड़े पेड़ धराशाई होते हुए लंबी दूरी तक उनकी टहनिया जा कर गिर रही थी।

Related posts

जीवन को आनंदित बनाये रखता है अल्पविराम ! कलेक्टर

Ravi Sahu

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज को दी श्रद्धांजलि।

Ravi Sahu

गिरराज लववंशी बने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष।

Ravi Sahu

अब अवधेश कुमार गोस्वामी एसपी के साथ डीआईजी की भी संभालेंगे कमान।

Ravi Sahu

पर्याप्त मात्रा में पानी फिर भी सूख रहे हैं कंठ।नल जल योजना ने लाख्या गांव में तोड़ा दम, एक माह से ग्रामीण पी रहे कुआ का दूषित पानी।विभाग व पंचायत लगा रहे एक दूसरे पर आरोप।

Ravi Sahu

भाजपा मंडल ब्यावरा के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित,,,

Ravi Sahu

Leave a Comment