Sudarshan Today
sarangpur

नगर में एकता मशाल दौड का आगमन

 

एनसीसी कर्नल के एस भदवार मशाल लेकर प्रतिदिन 50 किलोमीटर दौड़ते हैं।

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

सारंगपुर।।बुधवार सुबह सारंगपुर में एकता मशाल दौड का आगमन हुआ। एनसीसी कर्नल के एस भदवार मशाल प्रतिदिन 50 किलोमीटर दौड़ते हैं। उनका आज सारंगपुर में रात्रि विश्राम रहेगा। पुलिस थाना सारंगपुर में फ्लेग इन कार्यक्रम रखा। जिसमें 10 एम पी बटालियन उज्जैन के सूबेदार दलवारा सिंह, सूबेदार निर्मल सिंह द्वारा उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एनसीसी के चीफ आफिसर पदम सिंह देथलिय,केप्टन व्ही पी मीना, सेकण्ड आफिसर गोपाल कृष्ण शर्मा व तालिब हुसैन भी उपस्थित थे। सारंगपुर के स्कूल के विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। एकता दौड़ का उद्देश्य एनसीसी एवं सेना के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सारंगपुर पुलिस तथा सारंगपुर स्वास्थ्य विभाग का भी पूरा सहयोग रहा।

Related posts

जिले में जयस महा पंचायत कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय बैठक हुई संपन्न।।

Ravi Sahu

ढोलो की ताल के साथ जोरदार किया जा रहा है जनसंपर्क

Ravi Sahu

बाल संरक्षण क्लब के द्वारा वॉल पेंटिंग के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Ravi Sahu

मतदान दल के प्रत्येक सदस्य तटस्थता लेकर निर्वाचन कार्य संपन्न करें अपने-अपने मत की आहुति देकर निर्वाचन कार्य को सफल बनाएं _ एसडीम

Ravi Sahu

रामायण महारानी का चल समारोह निकालकर किया अखंड रामायण पाठ का समापन

Ravi Sahu

समस्त मतदान कर्मी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें – कलेक्टर हर्ष दीक्षित

Ravi Sahu

Leave a Comment