Sudarshan Today
sarangpur

मतदान दल के प्रत्येक सदस्य तटस्थता लेकर निर्वाचन कार्य संपन्न करें अपने-अपने मत की आहुति देकर निर्वाचन कार्य को सफल बनाएं _ एसडीम

सारंगपुर/सुदर्शन टूडे (गोपाल राठौर)

कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजगढ़ के आदेशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी संजय उपाध्याय मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह तहसीलदार मनोज शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया के मार्गदर्शन में द्वितीय चरण का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर एसडीम एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर संजय उपाध्याय ने कहा कि सभी लोक सेवकों को तटस्थ लेकर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न करनी है तथा आपका स्वयं का भी 100% मतदान हो इस बात का ध्यान रखना प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर मे आयोजित किया जा रहा है आज लगभग 320 लोक सेवक प्रशिक्षण हेतु उपस्थित हुए अवसर पर ने संबोधित करते हुए कहा कि मतदान रूपी महायज्ञ में सभी अपने-अपने मत की आहुति देकर इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाएं नोडल सहायक नरसिंह शर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता की गतिविधियां जैसे निबंध प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता कलश यात्रा पोस्टर प्रतियोगिता नारा लेखन आदि प्रत्येक स्कूल एवं आंगनबाड़ी मे गतिविधि आयोजित की जाए अवसर पर मास्टर ट्रेनर सत्यनारायण शर्मा शिवलाल मालवीय राधेश्याम विजयवर्गी कैलाश नागर गणेश शर्मा सुरेश अहिरवाल सुरेश बिरमाल कृष्ण स्वरूप सक्सेना वसीम शेख प्रीतम गुनवा भगवान सिंह राठौड़ रमेश तंबोली जगदीश राज नसीम उल्ला खान तेज सिंह भिलाला आदि उपस्थित थे

Related posts

बसन्त पंचमी को होगा संस्कृत वैदिक पाठशाला का श्री गणेश साथ ही होगा बच्चों का पाठशाला में प्रवेश ।

Ravi Sahu

पुलिस ने किया नाबालिग बालिका को दस्तयाब 

Ravi Sahu

मां शक्ति युवा मंच व्यापारी एसोसियन द्वारा नव दुर्गा पांडाल में भारत माता कि आरती

Ravi Sahu

किरायेदारों की जानकारी नहीं देने पर मकान मालिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

Ravi Sahu

कलश एवं शोभा यात्रा के साथ पाँच कुंडीय महायज्ञ एवं राम कथा का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

प्रत्येक लोक सेवक पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें एसडीम

Ravi Sahu

Leave a Comment