Sudarshan Today
Other

लोधीखेडा पुलिस की बडी कार्यवाही,आईपीएल खिलाते 3 सटोरी गिरफ्तार किए

सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना

पांढुरना पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डी.व्ही. एस. नागर सौसर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी लोधीखेडा जितेन्द्र यादव एवं उप. निरी. विक्रम सिंह बघेल द्वारा हम. स्टाफ के मुखबिर कि सूचना प्राप्त के ग्राम बाऊली भाऊ के ढाबे के पास अलग-अलग स्थान पर तीन व्यक्ति अलग-अलग मोबाईल फोन के माध्यम से आईपीएल के मैच पर सट्टा लिखकर हार जीत का खेल खिलाकर लाभ अर्जित कर रहे थे सूचना मिलते ही ग्राम बाऊली भाऊ के ढाबे के पीछे पहुँचे जो तीन व्यक्ति अलग-अलग अपने मोबाईल चलाते दिखे जिन्हे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे पूछताछ कर कार्यवाही की गई 1. मंगेश पिता परसराम उम्र 31 साल, 2. राहुल पिता सम्पत उम्र 33 साल 3. अजय पिता मुरलीधर उम्र 48 साल तीनों आरोपी निवासी पिपलानारायणवार के बताये जिन्होने स्वीकार किये कि आज दिनांक 28.04.2024 को गुजरात/बेंगलोर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के क्रिकेट मैच पर आईडी एवं लाईन से हम लोग अलग-अलग पैसो को दाव लगाकर सट्टा पैसो का लाभ अर्जित करने के लिये हम लोग सट्टा पट्टी लिखते हैं जिनसे अलग-अलग कुल 04 नग मोबाईल फोन एवं सट्टा लगवाडी की नगदी रकम 8100/- रूपये जप्त कर सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई एवं इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सट्टे से जुडे व्यक्तियो की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही हैं तीनो के पास से जप्त किया गया एक वनप्लस कम्पनी का मोबाईल फोन किमंती करीब 35,000/-रूपये। एक इनफिनिक्स कम्पनी का मोबाईल फोन किमंती करीब 25,000/-रूपये।एक सैमसंग कम्पनी का की-पैड मोबाईल फोन किमंती करीब 2500/-रूपये।एक सैमसंग कम्पनी का की-पैड मोबाईल फोन किमंती करीब 25,00/-रूपये।सट्टा पट्टी एवं पैन एवं नगदी 8100/- रूपये। कुल 73,100/-रूपये का माल मशरूका जप्त किया गया। पुलिस टीमः- निरी. जितेन्द्र यादव, उप. निरी. विक्रम सिंह बघेल, का.वा.उप.निरी. नन्हेलाल मरावी, आर. अनुरोध बघेल, कृष्ण मोहन उइके, चन्द्रकिशोर रघुवंशी, येतेन्द्र गौतम, अखिलेश हिंगवे ।

Related posts

नगर की छोटी बच्ची के साथ हुई घटना के विरोध में सर्वधर्म समाज के लोगो ने थाना करेली में सोपा ज्ञापन

Ravi Sahu

निमाड विश्वविद्यालय की स्थापना से हर्ष 

Ravi Sahu

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला मैहर महाकौशल प्रांत नगर मैहर कि बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

जरा सी हवा चली और लाइट गुल, विधुत सप्लाई विभाग की मनमानी, मंगलवार की रात्रि से बंद है गर्मी से नागरिक हों रहें हलाकान

Ravi Sahu

दस्तक अभियान के द्वितीय चरण से संबंधित जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Ravi Sahu

कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल

Ravi Sahu

Leave a Comment