Sudarshan Today
Other

एम.बी.बी.एस पास कर बोड़ा का बेटा आशुतोष सोनी बना डॉक्टर

बेटे के डॉक्टर बनने पर नगर में हर्ष , शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर से किया एम.बी.बी.एस

सुदर्शन टुडे न्यूज़ (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)

बोड़ा:- बोड़ा का बेटा आशुतोष सोनी ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर पुरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। बोड़ा नगर की पूर्व पार्षद चंदाबाई स्व.नाथू लाल सोनी के बेटे शिक्षक राजेश सोनी के सुपूत्र आशुतोष सोनी बने डॉक्टर। पूर्व में एलएन कोचिंग संस्था कोटा से प्रवेश परीक्षा की तैयारी की। लगातार कड़ी मेहनत और पक्के इरादे की बदौलत आशुतोष सोनी ने नीट के माध्यम से शासकीय बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में एम.बी.बी.एस में प्रवेश पाया था। आशुतोष सोनी ने डॉक्टर बनकर अपने माता और पिता का सपना पुरा किया। दादा- दादी से मिली आगे बड़ने की प्रेरणा आशुतोष सोनी ने शासकीय बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर से एमबीबीएस की पढ़ाई की। वह आगे जाकर एक सर्जन बनना चाहता है। और अपना एक प्रेक्टिस सेटअप करना चाहती है। उन्होंने अपनी स्कूलिंग प्रोविडेंस कांवेंट स्कूल पचोर से की ही। आशुतोष ने बताया की उन्हे आगे बड़ने की प्रेरणा उनकी दादी दादा जी से मिली हे। आशुतोष सोनी के पिता राजेश सोनी एक शासकीय शिक्षक और मां एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हे। और बड़े अंकल प्रदीप सोनी सराफा व्यापारी हे , छोटे अंकल राकेश (रिंकू)शिक्षक,है इस उपलब्धि पर परिवार जनों, रिश्तेदारों, मित्रो, वा बुंदेलखण्ड मेडीकल कॉलेज सागर परिवार स्टाफ सहित नगरवासियो ने शुभकामनाएं दीं वा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

वीरांगना रानी अवन्तिबाई लोधी का बलिदान दिवस मनाया

Ravi Sahu

देवडोगरा सेक्टर मे म.प्र.जन अभियान परिषद की बैठक संपन्न हुई।

Ravi Sahu

मेरी माटी मेरा देश सम्मानित कार्यकर्ता हुए उपस्थित

Ravi Sahu

नशाखोरी के खिलाफ महिलाओं ने जताया विरोध

Ravi Sahu

हड़ताल पर बैठी आशा ऊषा कार्यकर्ताओं ने विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को सौंपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

भोगनीपुर क्षेत्र मोहम्मदपुर गांव में चला पीडीए पखवाड़ा का अयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment