Sudarshan Today
Other

भोगनीपुर क्षेत्र मोहम्मदपुर गांव में चला पीडीए पखवाड़ा का अयोजन

जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात पुखरायां 29 जनवरी विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के ग्राम मोहम्मदपुर में पखवाड़ा जन पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर के प्रभारी पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने कहा कि पी डी ए सामाजिक आर्थिक रूप से शक्तिशाली होगा तो पी डी ए के लोगों का अपमान कोई नहीं कर सकेगा पी डी ए इंसान के रूप में अपने मान सम्मान की लड़ाई है जब इस बार पी डी ए के लोग एक साथ वोट डालेंगे तो समाज के लोगों का मान सम्मान और उचित स्थान पाने के अपने इस संघर्ष को आखिरकार जीत लेंगे इस अवसर पर राम अवतार रणजीत सिंह शिवबरन सिंह सुरेंद् यादव ओंकार सिंह प्रधान दुर्गा प्रसाद श्री कृष्णा फौजी प्रमोद यादव बल्ली रघुवीर सिंह पूर्व प्रधान कैलाश यादव सुरेंद्र बाबा राम सजीवन सुरेश दीवान जी पप्पू यादव जितेन्द सिंह हरनाम सिंह विनोद गुप्ता राम शंकर कठेरिया हुस्न आलम मुन्ने बाबू महावीर संख वार रामबली संखवार छोटे लाल कठेरिया रामशंकर कठेरिया श्री बाबू कठेरिया लाल जी कठेरिया रामबाबू विश्वकर्मा प्रेम सिंह विश्वकर्मा राजू विश्वकर्मा विनोद गुप्ता प्रदीप गुप्ता पप्पू गुप्ता मनोज गुप्ता मुन्ना ठाकुर विकास ठाकुर रामकुमार जीतू राठौर गुप्ता अशोक गुप्ता आलम पुतान अली बाबू आलम बाबू कुरेशी एहतेशाम दीपू वसीम रुस्तम रयान मोनू यादव सोनू पांडे धर्मेंद्र सिंह सत्यम चक्रवर्ती

Related posts

वीर अहीर निर्माण सेना ने दिया कलेक्टर महोदय को ज्ञापन

Ravi Sahu

जल संरक्षण,संवर्द्धन एवम भौमजल स्तर मैं वृद्धि हेतु किया बोरी बंधान कार्य

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत बसिला चित्रकूट धाम ग्राम प्रधान श्रीमती कुसमा देवी प्रधान प्रतिनिधि संजय सिंह के द्वारा अपने समस्त ग्राम वासियों देशवासियों क्षेत्र वासियों को होली के महान पर्व पर तहे दिल से दी गई हार्दिक शुभकामनाएं

Ravi Sahu

कभी गुजरात में सोडा बेचते थे Vadilal Gandhi, आज पीढ़ियां चला रही हैं 650 करोड़ की आइसक्रीम कंपनी आज़ादी से पहले 1907 में गुजरात में स्थापित हुई इस कंपनी ने भारतीयों के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी है.

Ravi Sahu

चौथे दिन राजा किशोर सिंह सम्मान यात्रा विभिन्न गांव पहुंची

Ravi Sahu

सिंगौरगढ़ में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन कलेक्टर मयंक अग्रवाल की रही उपस्थित

Ravi Sahu

Leave a Comment