Sudarshan Today
Other

जल संरक्षण,संवर्द्धन एवम भौमजल स्तर मैं वृद्धि हेतु किया बोरी बंधान कार्य

करेली– मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड करेली जिला नरसिंहपुर की नवांकुर संस्था रमपुरा द्वारा श्रीमति माधवी पाठक जी विकास खंड समन्वयक करेली के कुशल नेतृत्व एवं सक्रिय ,सतत मार्गदर्शन मैं जल संरक्षण व संवर्द्धन, एवम भौम जल स्तर मैं वृद्धि हेतु किया गया बोरी बंधान कार्य ।

        पूर्व नियोजित कार्ययोजना अनुसार जल के संरक्षण एवं संबर्द्धन एवम भौम जल स्तर मैं वृद्धि हेतु विकासखण्ड करेली जिला नरसिंहपुर के अंतर्गत सुआतला सेक्टर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रमपुरा के तत्वाधान में ग्राम पंचायत रीछई के नाले पर सुआतला सेक्टर की नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रमपुरा एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपरहा ,तथा नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नन्ही झामर एवम नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कपूरी , नवांकुर सखी मिलन महिला संघ करेली, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सरसला तथा बगदरी, कलमेटा, कुम्हरोडा, खला,रायसेन, रीछई आदि के संयुक्त प्रयास से जल संरक्षण व संबर्द्धन हेतु बोरी बंधान कार्य किया गया । यह बोरी बंधान स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता व स्वाबलंबन के आधार पर जल संरक्षण व संबर्द्धन हेतु किया गया है, जिससे कि नाले के बहते पानी को रोककर भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के साथ गर्मियों में पशुओं,जीव-जंतुओं व आम लोगों की जल उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी और गर्मी में इस पानी से कृषि सिंचाई एवं कृषि व फल सब्जी उत्पादन में मदद मिलेगी। आज के उक्त कार्य में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की विकास खंड समन्वयक श्रीमति माधवी पाठक एवं ठा. देवेंद्र राज लोधी सरपंच रीछई विशेष उपस्थिति सहित सक्रिय भूमिका रही।

जल संरक्षण एवं संबर्द्धन की दिशा में किये जा रहे ऐसे महत्वपूर्ण व प्रभावी कार्य से न केवल जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि गर्मियों में लोगों को जल की उपलब्धता तथा आम जनों व पशुवों,जीव-जंतुओं को पीने योग्य पानी मिल सकेगा साथ ही कृषि हेतु सिंचाई के क्षैत्र में भी बढ़ोत्तरी होगी तथा भूमिगत जल (ग्राउंड वाटर लेवल)में बढ़ोत्तरी होगी जिससे आने वाले जल संकट से मानव सहित सम्पूर्ण प्रकृति को कुछ स्तर तक बचाया जा सकेगा।

👉🏻 मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत,शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई ाआमी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत सभी को शपथ भी दिलाई गई।

आज के इस कार्य में श्रीमति माधवी पाठक मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड समन्वयक करेली , ठा. देवेंद्र राज लोधी सरपंच रीछई, मुख्यमंत्री सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम अन्तर्गत परामर्शदाता श्री दुर्गेश कुमार गुमास्ता ,नवांकुर संस्था- ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपरहा से संस्था समन्वयक राधेश्याम मलाह, नवांकुर संस्था- ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नन्हीं झामर से संस्था समन्वयक रघुनंदन लोधी, नवांकुर संस्था- ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रमपुरा से संस्था समन्वयक भगवान सिंह लोधी, नवांकुर संस्था- ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कपूरी से संस्था समन्वयक विजय कुमार चौधरी, नवांकुर सखी मिलन महिला संघ करेली से मीना मंडलोई ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सरसला से दुर्गेश कुमार गुमास्ता ,एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रीछई से माखन सिंह राजपूत, रत्नेश सिंह , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बगदरी से वीरेंद्र पटेल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खला से उत्तम रघुवंशी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कुम्हरोडा से राजेश लोधी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रायसेन से दौलत सिंह ठाकुर, रमपुरा से राहुल नौरिया, रमेश ठाकुर , ब्रजेश विश्वकर्मा(रीछई),एवम स्थानीय समिति सदस्यों की सराहनीय भूमिका व सहभागिता रही।

Related posts

बनवार में निकल गई पूजित अक्षत कलश शोभा

Ravi Sahu

बाल वाटिका के बच्चों द्वारा मनाया गया पर्पल डे का कार्यक्रम

Ravi Sahu

तेंदूआ पिंजड़े में आया भोपाल के वनविहार पहुंचाया गया

Ravi Sahu

बाबा खाटू नरेश के जन्म उत्सव पर 3 नवंबर को,,,, नगर में होगा महा संकीर्तन। संस्कार आस्था चैनल प्रसिद्ध भजन गायक मनोज कॉमेडे एवं बाबा श्याम के दुलारे भजन गायक बंटी सोनी मक्सी देंगे सु मधुर भजनों की प्रस्तुति

Ravi Sahu

गायत्री कुंड का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में हजारों भक्तों  की उपस्थिति में संपन्न हुई मासिक महाआरती

Ravi Sahu

Leave a Comment