Sudarshan Today
baitul

टैगोर वार्ड में सड़क से 3 फीट नीचे हो गए मकान, बारिश के दिनों में होगी परेशानी वार्ड वासियों ने निर्माणाधीन सड़क में धांधली का लगाया आरोप 

कलेक्टर से की शिकायत, पूर्व निर्मित रोड को खोदकर बनाने की मांग करोड़ों की लागत से बन रही सड़क के किनारे नहीं बनाई गई नाली

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बैतूल। शहर के मॉडल हब कहलाने वाले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन सीसी सड़क में वार्ड वासियों ने ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। शिकायतकर्ता वार्ड वासियों का कहना है कि रोड पर रोड बनने से वर्तमान में हमारे घर रोड से 2 से 3 फीट नीचे हो गए हैं, जिससे बारिश एवं सीवर का गंदा पानी घरो में भर जाता है। इसी रोड पर यदि रोड बनती है तो ये समस्या बहुत ही भयावह एवं असहनीय हो जायेगी, बुजुर्ग एवं बच्चों का रहना मुश्किल हो जाएगा। वार्ड वासियों ने बताया कि ठेकेदार एवं वर्तमान पार्षद स्वीकृत सीसी सड़क के स्थान पर डामर लगाकर एक पतली लेयर बनाने का कह रहे है, जिसका मुख्य मार्ग पर टिकना लगभग नामुमकीन हैं जबकि नगरपालिका द्वारा सी.सी. रोड का टेंडर हुआ है। वार्ड वासियों ने मांग की है कि शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और निर्माण के दौरान गलतियों की निगरानी की जानी चाहिए। साथ ही, ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि धांधली की प्रथा को रोका जा सके।– यह है पूरा मामले–गौरतलब है कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गंज मुख्य मार्ग की सी.सी. रोड का निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। जिसमें लगभग आधी रोड का निर्माण करवाया जा चुका है। ठेकेदार द्वारा पहले से बनी हुई रोड को लगभग 2 से 4 फुट खोदकर पीचिंग करके बनाया गया जिससे की सी.सी. रोड की ऊचाई लगभग 1 फिट कम हो गई अब आगे का सड़क निर्माण ठेकेदार एवं वर्तमान पार्षद बिना खोदे उस पर डामर लगाकर एक पतली से लेयर लगाकर बनाने का कह रहे है, जिसका मुख्य मार्ग पर टिकना लगभग नामुमकीन हैं। जबकि नगरपालिका द्वारा सी.सी. रोड का टेंडर हुआ है। वार्ड वासियों का कहना है कि 1 माह पूर्व अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें समस्त वार्डवासी बहुत प्रसन्न है, लेकिन रोड के निर्माण में धांधली एवं लापरवाही से सभी वार्डवासी काफी असंतुष्ट है, हमारा वार्ड हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित हैं जब हमें घर आवंटित हुए थे, उस समय रोड से 2 फीट की ऊचाई पर थे लेकिन बार-बार उसी रोड पर रोड बनने से वर्तमान में हमारे घर रोड से 2 से 3 फीट नीचे हो गये हैं। — वार्ड वासियों ने भेदभाव का लगाया आरोप–वार्ड वासियों का कहना है कि जिस प्रकार वर्तमान में गणेश वार्ड, सिंधी कॉलोनी जिसमें वर्तमान विधायक हेमंत खण्डेलवालजी एवं अन्य प्रभावशील लोग रहते हैं, इसी ठेकेदार द्वारा रामकृष्ण बगिया से लेकर कॉलेज रोड तक इस सी.सी. रोड को लगभग 4 फीट खोदकर फिर 1 फिट पीचिंग करके निर्माण करवाया जा रहा है। अब प्रश्न यह बनता है कि दोनों निर्माणों में भेदभाव क्यों किया जा रहा हैं। वार्ड वासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि जिस प्रकार आधी सी.सी. रोड का निर्माण किया गया है, उसी प्रकार खोदकर आगे की सी.सी. रोड का निर्माण किया जाए।

Related posts

किसानों ने 2073.15 लाख का कार्य रोक कर चरनोई भूमि बचाने का किया प्रयास

Ravi Sahu

धर्मातरित व्यक्ति को अनुसूचित जाति से बाहर करने की भरी हुंकार संस्कृति और स्वाभिमान को बचाए रखने के लिए हुए एकजूट 

Ravi Sahu

भाजपा मुलताई विधानसभा द्वारा लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला आयोजित की गई

Ravi Sahu

क्या जब भूख से मर जाएंगे तब वेतन दोगे, आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर मनाया बिटिया भव्या का जन्मदिवस

Ravi Sahu

ठंडी-ठंडी कोल्डड्रिंक पिलाकर दुकानदार अपनी जेबें भरने में हर साल रहते है तयार हो जाइए सतर्क बाजारों की थोक दुकानों द्वारा लोकल कंपनी की कोल्ड्रिंग मार्केट में बिक रही है एवं आदिवासी अंचलों में सप्लाई की जा रही । इस कोल्ड्रिंग के पीने से गला बैठ जा रहा।

Ravi Sahu

Leave a Comment