Sudarshan Today
baitul

क्या जब भूख से मर जाएंगे तब वेतन दोगे, आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन।

 

जिला ब्यूरो चीफ रामेशवर लक्षणे

बैतूल। आजाद अतिथि शिक्षक संघ की विशेष बैठक कर्मचारी भवन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष केवी पंवार की उपस्थिति में संपन्न हुई। केसी पंवार ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कलेक्टर बैतूल को अतिथि शिक्षकों के वेतन संबंधित समस्या के निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपने पर सहमति बनी। जिसके पश्चात शुक्रवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में जिला अध्यक्ष प्रमोद जागरे ने बताया कि अतिथि शिक्षकों को जुलाई से दिसम्बर तक का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है। जिसमें चिचोली और भीमपुर ब्लाक में 6 माह का और शेष ब्लाक में 3 माह का वेतन बाकी है। महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भारती सोनी ने कहा कि क्या जब हम भूख से मर जाएंगे तब वेतन दोगे। उन्होने कहा कि हम दयनीय स्थिति में जीवन बसर कर रहें हैं। हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। विषय को संज्ञान में लेते हुए समस्या का निराकरण किया जाए। प्रीतिमा जोशी ने कहा कि हमने यह भी मांग की है कि कार्य अनुभव के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर की जाए। ज्ञापन सौंपते समय अरविंद मगरदे, महेन्द्र पवांर, अमित तिवारी, संजय उइके, माधोराव झरबड़े, रामदास इरपाचे, दुर्गेश मनोटे, विमला धोटे, राधिका चौकीकर, अशोक मालवीय, खेमराज निरापुरे, सतीष साहू सहित जिले के अतिथि शिक्षकों बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Related posts

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

महाशिवरात्रि पर खोमई के बाल हनुमान मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

Ravi Sahu

उपयंत्री विजय सचिन पर नर्मदापुरम आयुक्त की शिकायत पत्र कहां गुम हो गया ।

Ravi Sahu

जिले में रेत के काले कारोबार से दागदार हो रही अफसरशाही

Ravi Sahu

अंधेरे में बुध नाटक का मंचन आदिम कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में 5 जनवरी को होगा आयोजन।

Ravi Sahu

manishtathore

Leave a Comment