Sudarshan Today
Other

बनवार में निकल गई पूजित अक्षत कलश शोभा

यात्रा बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

संवाददाता रानू जावेद खान जवेरा दमोह

अयोध्या श्रीराम मंदिर में पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा बनवार में निकाली गई। अक्षत कलश यात्रा बनवार के खेर माता मंदिर से निकली। शोभा यात्रा में जीवंत झांकी में श्रीराम, लक्ष्मण, भरत शत्रुघ्न, हनुमान लला की रथ सजाई गई थी ।पूरे ग्राम में भ्रमण कर राम मंदिर में समापन किया गया। शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिए। शंखनाद के साथ साथ बैंडबाजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए निकले। जगह-जगह स्वागत एवं आतिशबाजी की गई। ग्राम जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए श्रद्धालु शामिल रहे

अक्षत कलश यात्रा की पुष्प वर्षा कर की गई अगुवानी

एवम जगह-जगह आरती की गई। इसके साथ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में जुट जाने के लिए आह्वान किया गया। श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ अक्षत कलश को लेकर ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान राम भक्तों ने एक साथ गांव में भ्रमण किया। कलश यात्रा खेरमाता मंदिर से प्रारंभ होकर बालमुकुंद भगवान के मंदिर सिंघाढानी से होते हुए हनुमान मंदिर तक भ्रमण कराया गया। बता दे कि ग्राम में अक्षत कलश की जगह-जगह आरती उतारने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भगवा वस्त्र धारण किए श्रद्धालुओं ने अक्षत कलश की आरती उतारी। चौक से मंदिर पहुंचने तक श्रीराम भक्तों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। मंदिर पहुंचने के बाद अक्षत कलश की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद आरती और भजन कीर्तन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद, सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं

Related posts

कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का किया स्वागत

Ravi Sahu

ग्राम मगरोला में कदमताल करते निकले स्वयंसेवक: चितोड़ा मंडल पथ संचलन निकला, जगह-जगह ग्रामीण जनों ने किया पुष्प वर्षा से स्वागत 

Ravi Sahu

नगर पालिका खुरई के अधिकारि , कर्मचारि व सदस्यों की मानवीय पहल, गौशाला के लिए खरीद रहे भूसा-चारा

Ravi Sahu

विश्वकर्मा फॉर्म निशुल्क भरा जाएगा कोई भी सायबर केफे वाला राशि नहीं लेगा फ्रॉड और फर्जी लालच में ना आए हितग्राही — आयुक्त

Ravi Sahu

दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर चलते चलते ट्रक में लगी आग सड़क के दोनो ओर लगी वाहनों की कतार

Ravi Sahu

खिदमते खल्क हाजी कमेटी ने जलसे में 5हाफिज-ए-कुरान को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Ravi Sahu

Leave a Comment