Sudarshan Today
Other

नगर पालिका खुरई के अधिकारि , कर्मचारि व सदस्यों की मानवीय पहल, गौशाला के लिए खरीद रहे भूसा-चारा

खुरई। नगर पालिका परिषद खुरई के अधिकारियों कर्मचारियों व सदस्यों ने गौवंश के लिए अनोखी मानवीय पहल शुरू की, नपा में कार्यरत सदस्यों ने ग्राम हनौता स्थित गौशाला के संचालन में अपनी स्वेक्षा से लगभग एक लाख रुपए की राशि इक्कटा की है, उक्त राशि से गौशाला में पल रहे मूक गौवंश को भूसा चारा खरीदा जाएगा जिससे गौशाला संचालन में भी कुछ सहयोग होगा। जानकारी देते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह एवं नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गौवंश के प्रति संवेदनाएं रखना हम सबका मानवीय रूप से कर्तव्य है। खुरई नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा अपने अपने स्तर से निरंतर सहयोग हनोता गौशाला हेतु प्राप्त होता रहता है। इसी क्रम में हमारे अधिकारियों/कर्मचारियों स्टाफ एवं ऑफिस के सदस्यों द्वारा भी गौवंश के प्रति प्रेम संवेदनाएं रखते हुए कुछ सहयोग करने का निर्णय लिया गया। जिसके पहल करते ही साथियों ने आगे आकर स्वयं की इक्षा से इस विशेष कार्य हेतु राशि अनुदान की है, लगभग एक लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई है। जिससे हम आगामी दिनों के लिए भूसा-चारा खरीदेंगे चूंकि अभी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भूसा खुरई आ रहा है इसलिए हम जितना हो सकेगा उतने भूसे का संग्रहण करके रख लेंगे और हमारा प्रयास है यह प्रक्रिया निरंतर नि:अवरोध चलती रहे। जानकारी देते हुए आगे बताया गया कि निकाय क्षेत्र वासियों से भी विनम्र निवेदन है कि आप भी गौवंश के प्रति की जा रही इस मानवीय पहल में सहभागिता निभाते हुए अपनी स्वेक्षा से जो भी बन पड़े अवश्य करें परिवार में होने वाले जन्मदिन, उत्सव, त्योहार, मांगलिक कार्यक्रमों आदि विशेष दिनों में गौसेवा अवश्य करें। उक्त पहल के बारे में लोगों ने बताया कि गौवंश के प्रति यह मानवीय पहल प्रशंसा योग्य है। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए स्वयं सहयोग करने एवं अन्य लोगों से भी सहयोग करने का निवेदन किया है।

Related posts

जरोली-मालपुरा के युवाओं ने भाजपा छोड़ कांगे्रस की ली सदस्यता विधायक सचिन यादव ने पुष्पमाला पहनाकर किया स्वागत

Ravi Sahu

खनिज विभाग द्वारा खनिज परिवहन जॉच में रेत अवैध परिवहन करते 02 वाहन ज़प्त

Ravi Sahu

निम्बार्क आश्रम में अमावस्या पर विशेष झांकी सजाई गई

Ravi Sahu

गणतंत्र दिवस पर कलेक्ट्रेट व अन्य कार्यालयों में भी हुआ ध्वजा वंदन

Ravi Sahu

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नारायण दास ने सपा नेता नरेंद्र पाल सिंह से की शिष्टाचार भेंट।

Ravi Sahu

चालानी कार्यवाही में 29 चालान बनाए 19 चालानो के निराकरण में शमन शुल्क 30 हजार वसूल किया

Ravi Sahu

Leave a Comment