Sudarshan Today
Other

चालानी कार्यवाही में 29 चालान बनाए 19 चालानो के निराकरण में शमन शुल्क 30 हजार वसूल किया

धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट लोकेशन विदिशा

विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जारी आदर्श आचरण संहिता के पालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा दिए गए निर्देशों पर जिले की पांचो विधानसभाओं में जिला परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की सघन जांच पड़ताल कर चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा के द्वारा शमशाबाद एवं सिरोंज में वाहनों की जांच की कार्यवाही की गई।  वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहनों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम एवं नियमों के तहत चालानी कार्रवाई की जाकर 29 चालान बनाए जाकर 19 चालानों के निराकरण में शमन शुल्क रुपए 30 हजार वसूल किया गया है। शेष 04 वाहन पुलिस थाना शमशाबाद एवं 06 वाहन पुलिस थाना सिरोंज में प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जप्त किए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जांच कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से वाहन में नियम विरुद्ध हूटर लगाने तथा नंबर प्लेट पर नियम विरुद्ध पदनाम अथवा संस्था का नाम आदि लिखा होने, बिना परमिट एवं ओवर लोड वाहन संचालन के अपराध में कार्यवाही की गई। कई वाहनों पर लगे प्रचार पोस्टरों को हटवाया गया एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार चलानी कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त बासौदा विधानसभा निर्वाचन में मतदान दलों हेतु आवश्यक वाहनों के अधिग्रहण आदेश तामिली करने के अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए आवश्यक छोटे वाहनों हेतु 25 वाहनों को अधिग्रहण आदेश तामील कराये गए।

Related posts

हम भाग्यशाली जो भगवान श्री राम को उनके मंदिर में प्रतिष्ठापित होते देखेंगे: संजय साहू

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा के चिरिया मंडल में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी का सघन जनसंपर्क संपन्न हुआ

Ravi Sahu

खरगोन जिले के,झिरनिया ब्लॉक के ग्रामीणों की मांग मकान का पट्टा जल्दी जारी करें मध्य प्रदेश सरकार

Ravi Sahu

नपा सांसद प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर वार्ड वासियों की समस्याएं हल की

Ravi Sahu

हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस, नगरपालिका-जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत सहित सभी सरकारी कार्यालयों पर हुआ ध्वजारोहण

Ravi Sahu

चंडीगढ़ की सेक्टर 26 मंडी शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू:सेक्टर 39 में बनेंगे 92 SCO; फ्री होल्ड नीलामी होगी, रिजर्व कीमत 3.70 करोड़

Ravi Sahu

Leave a Comment