Sudarshan Today
Other

चंडीगढ़ की सेक्टर 26 मंडी शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू:सेक्टर 39 में बनेंगे 92 SCO; फ्री होल्ड नीलामी होगी, रिजर्व कीमत 3.70 करोड़

जिला ब्यूरो अमित कुमार की रिपोर्ट चंडीगढ़

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 की मंडी को सेक्टर 39 में बनी अनाज मंडी में शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सेक्टर 39 में अनाज मंडी का विस्तार किया जा रहा है। इसमें 92 SCO (शॉप कम ऑफिस) बनाकर इसकी फ्री होल्ड आधार पर नीलामी की जाएगी। एक SCO की कीमत करीब 3.7 करोड़ रुपए रखी गई है। इसका साइज 120 वर्ग गज का होगासेक्टर 39 की अनाज मंडी में बनने वाले SCO की नीलामी चंडीगढ़ एस्टेट नियम 2007 के तहत की जाएगी। इसमें सेक्टर 26 में मौजूद लाइसेंसधारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अभी वहां पर करीब 170 लाइसेंस जारी दुकानदार हैं। उसमें से 30 दुकानदार अनाज का व्यापार करते हैं। बाकी फल और सब्जियों के व्यापारी हैं।सेक्टर 39 की मंडी के एक्सटेंशन की वजह से चंडीगढ़ में पानी की सप्लाई की जाने वाली दो पाइप लाइनों को शिफ्ट किया जाएगा। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। यह पाइपलाइन 1980 से उपयोग में आ रही हैं। इसमें मंडी की तरफ 45 फीट और मलोया और वाटर वर्क्स की तरफ करीब 15 फीट पाइपलाइन को बदला जाएगा।

Related posts

अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी ट्रक वाहन

Ravi Sahu

विकास खंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता

Ravi Sahu

मां भगवती जागरण कमेटी ने किया पूर्व सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु का माल्यार्पण कर स्वागत

Ravi Sahu

लोकेशन शमशाबाद शमशाबाद में आयोजित जन दर्शन यात्रा में मप्र और असम राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हुए, आमजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

Ravi Sahu

कटनी बीना रेल सेक्शन में चलने वाली तीन यात्री मेमू ट्रेनों में से दो ट्रेनों का किराया हुआ कम

Ravi Sahu

जन आर्शीवाद यात्रा के माध्यम से भाजपाईयों ने लिया जनता का आर्शीवाद

Ravi Sahu

Leave a Comment