Sudarshan Today
Other

लोकेशन शमशाबाद शमशाबाद में आयोजित जन दर्शन यात्रा में मप्र और असम राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हुए, आमजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

जनदर्शन हेतु रथ पर सवार हुए मुख्यमंत्री द्वय श्री शिवराज सिंह चौहान और श्री हिमंत बिस्वा सरमा पुष्प वर्षा, गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार से मुख्यमंत्री द्वय का भव्य स्वागत हुआ रोड के दोनों ओर हजारों की संख्या में आम जनों ने किया स्वागत, मुख्यमंत्री श्री चौहान आमजनो से आत्मियता से मिले विदिशा, दिनांक 18 सितंबर 2023
मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और असम राज्य के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा का आज शमशाबाद पहुंचने पर अभूतपूर्व ऐतिहासिक आत्मीय स्थानीय स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ा चौतरफा फूलों – पंखुड़ियों की बौछारों से मुख्यमंत्री द्वय का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री जी का ऐतिहासिक भव्य स्वागत के लिए आज शमशाबाद में जनसैलाब उमड़ा रहा। मुख्यमंत्री जी का आज विदिशा के शमशाबाद तहसील नहरयाई के हेलीपैड पर आगमन हुआ। हेलीपैड पर अपार जनसमूह के द्वारा मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की गई। मुख्यमंत्री जी ने भी बेरीकेट्स के इस तरफ से आमजनों व युवाजनों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया। अधिकतर युवाओं के द्वारा मुख्यमंत्री जी के साथ सेल्फी भी ली गई। इसके उपरांत मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं असम के मुख्यमंत्री श्री हिमंत बिस्वा सरमा शमशाबाद के बस स्टेंड से जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां से मुख्यमंत्री द्वय रथ पर सवार होकर निकले। मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करने एवं उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री जी जन दर्शन कार्यक्रम में बस स्टैंड से होते हुए शमशाबाद कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचे। जनदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री जी का जगह-जगह आम जनों के द्वारा स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आम जनों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए आम जनों से आत्मियता से मिले। जनदर्शन के दौरान बस स्टैंड से कृषि उपज मंडी शमशाबाद तक जगह-जगह विभिन्न सामाजिक शासकीय व अन्य संगठनों के द्वारा टेंट लगाकर मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करते हुए पुष्प वर्षा, गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार से उनका स्वागत किया गया।जनदर्शन यात्रा के प्रारंभ से लेकर समापन तक विभिन्न सामाजिक, शासकीय संगठनों समेत आमजनों के द्वारा स्टॉल लगाकर स्वागत किया गया है उनमें लाडली बहना के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए धन्यवाद दिया गया इसके अलावा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शमशाबाद के विद्यार्थियों ने पीएम श्री विद्यालय बनाने पर मुख्यमंत्री जी का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री जी ने भी रथ से उतरकर स्कूली छात्राओं से मुलाकात की। इस विद्यालय की छात्राओं द्वारा साउंड के माध्यम से मुख्यमंत्री जी का स्वागत है… मुख्यमंत्री जी का स्वागत है… गीत गाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी द्वारा साइकिल प्रदाय और लेपटॉप के लिए शुरू की गई योजना के लिए भी विद्यार्थियों ने धन्यवाद दिया है। विद्यार्थियों के द्वारा धन्यवाद देने के लिए बड़े-बड़े कट आउट पर धन्यवाद मामा जी लिखकर उनका स्वागत किया है। वहीं स्पोर्ट्स से जुड़े खिलाड़ियों के द्वारा भी मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया है। जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शासकीय संगठनों जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र, अतिथि शिक्षक संघ शमशाबाद, ओबीसी चयनित प्राथमिक शिक्षक, मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, सीएम राइज विद्यालय नटेरन के छात्र-छात्राओं, ग्राम पंचायत पाली के साथ-साथ सामाजिक संगठन श्री केवट निषाद राज समिति तथा साहू समाज एवं नवयुवक मंडल के द्वारा भी सड़क किनारे स्टॉल के माध्यम से पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री द्वय का स्वागत किया गया है।ढपली की थाप पर थिरके कलाकार -जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रथ पर सवार होकर आम जनों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे इस दौरान रथ के आगे की ओर ग्रामीण परंपरा ढपली की थाप पर दिल-दिल-घोड़ी एवं अन्य साथी कलाकार थिरक रहे थे।

Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर युवा कांग्रेस का कार्यक्रम आयोजित

Ravi Sahu

जिले में आयुष्मान कैंप आयोजित, 3,600 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये गये

Ravi Sahu

नर्सरी से कक्षा पांचवी तक की कक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से पहले संचालित नहीं होगी

Ravi Sahu

दशा माता की पूजा का महत्व पीपल के पेड़ के छांव में किया जाता है और पीपल के आसपास धागा बांधा जाता है और फिर कथा सुनी जाती हैं

Ravi Sahu

अर्चना चिटनिस ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Ravi Sahu

बुंदेली दमोह महोत्सव में झूला, विभिन्न व्यंजनों और खरीदारी का आनंद उठा ले रहे लोग महोत्सव में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment