Sudarshan Today
NARMDAPURAMमध्य प्रदेश

आबकारी विभाग की सिर्फ 5 माह में हुई करोड़ो में बड़ी सफलता 

 

 

संवाददाता, नर्मदापुरम

 

नर्मदापुरम जिले में आबकारी विभाग की जिले भर में अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वाले शराब माफियाओं पर की गई ताबड़तोड़ कारवाइयों में सिर्फ 5 माह में ही करोड़ों की अवैध शराब सामग्री की जप्ती कर मामले बनाये गए जो पिछले कारवाइयों का खुद का रिकार्ड तोड़ रही है यही नही कई ऐसे शराब माफियाओं पर कार्रवाइयां भी हुईं जो कई समय से छुपकर कार्य कर रहे थे किसी को नही बख्सा गया ।

वर्ष 2023-24 के दौरान अप्रेल माह से माह अगस्त 2023 तक अवैध मदिरा के प्रकरण कायम किये गये में जप्त अवैध मदिरा की मात्रा, जप्त वाहन एवं अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य।

 

वर्ष 2023-24 में अवैध मदिरा के कायम किये गये कुल 829 प्रकरण बनाये गये जिसमें 6035.58 लीटर हाथभट्टी / देशी मदिरा, 444.18 लीटर विदेशी मदिरा, 106628 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया, तथा कुल कायम प्रकरणों में से 13 आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (2) के महत्वपूर्ण प्रकरण कायम किये गये, इस प्रकार कुल कायम प्रकरणों में 15 वाहन जप्त किये गये। जप्त मदिरा एवं वाहनों का अनुमानित मूल्य राशि 1.26 करोड़ रुपये बताया गया है।

 

आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि ये कारवाइयां इसी तरह लगातार चलेंगी ओर सूचना के तहत कारवाइयों को अंजाम दिया जाएगा साथ ही इस तरह के अवैध शराब परिवहन एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों की जो भी सूचना देता है उसका किसी भी प्रकार से नाम नही प्रकाशित किया जाता है उस तंत्र को गुप्त रखा जाता है साथ ही किसी भी अवैध शराब परिवहन एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों को नही बक्सा जाएगा

Related posts

((16 जुलाई को सरकारी अस्पतालों में कोविड के प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगेंगे))

Ravi Sahu

बस ड्राइवरों और संचालकों की बैठक आयोजित कर दिये निर्देश

Ravi Sahu

डेढ़ किमी. सड़क निर्माण नहीं होने से अटका क्षेत्र का विकास लंबी दूरी तय करने को मजबूर राहगीर

Ravi Sahu

*3 कक्षों में 4 राउंड में होगी मतगणना, कलेक्टर एसपी ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा*

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश पेंशनर्स समाज ने शासन से की कर्मचारी पेन्शनरों को मंहगाई राहत स्वीकृत की मांग

Ravi Sahu

Ravi Sahu

Leave a Comment