Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरतलाम

((16 जुलाई को सरकारी अस्पतालों में कोविड के प्रिकॉशन डोज नि:शुल्क लगेंगे))

सुदर्शन टूडे, जिला ब्यूरो चीफ नवीन बैरागी

 

रतलाम, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 का प्रिकॉशन डोज़ सरकारी अस्पतालों मे नि:शुल्क लगाना प्रारंभ कर दिया गया है। 15 जुलाई को सरकारी अस्पतालो में कुल 2268 डोज़ 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाए गए।

सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव अभियान के दौरान कोविड-19 वैक्सीन का तीसरा टीका लगवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा। वैक्सीनेशन करवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर जिससे पहले टीका लगा हुआ है, वह लेकर आना आवश्यक रहेगा। रतलाम शहर में 16 जुलाई को जिला अस्पताल के साथ ही टीआईटी रोड शहरी स्वास्थ्य केंद्र, दिलीप नगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, हाकिमवाड़ा शहरी स्वास्थ्य केंद्र, गणेश नगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, मार्निग स्टार स्कूल के सामने, विरियाखेड़ी संजीवनी क्लीनिक मोहन नगर चौराहे पर, ईश्वर नगर संजीवनी क्लीनिक, मोतीनगर संजीवनी क्लीनिक पर सुबह 9 बजे से 4 बजे के मध्य टीका लगवाया जा सकता है।

बाजना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी, कुंदनपुर, राजापुरा माताजी पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। सैलाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन, शिवगढ़ पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपाक, बिरमावल, धामनोद, धराड़, बांगरोद पर वैक्सीनेशन किया जाएगा । आलोट क्षेत्र के सिविल अस्पताल आलोट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारवाकला, ताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरखेड़ाकला पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

जावरा क्षेत्र के सिविल अस्पताल जावरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डीयागोयल, रिंगनोद, बड़ावदा, ढोढर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। पिपलोदा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालूखेड़ा, सुखेड़ा, मावता, पंचेवा पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Related posts

जिले के कोतमा, रामनगर भालूमाडा , बिजुरी फुनगा में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न पुलिस जन संवाद जन सुरक्षा का शंखनाद

Ravi Sahu

10 दिसंबर 2022 को राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर ब्यावरा में एस डी एम कार्यालय पर आशा उषा पर्यवेक्षक दूवारा किया गया प्रदर्शन

Ravi Sahu

4 पंचवर्षीय से है निधौरी सरपंच समर्थको के साथ दाखिल किया नामांकन नामांकन

Ravi Sahu

भव्यता के साथ मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई ,नन्ही बालिका ने शिवाजी महाराज का जीवन परिचय देते हुए नगर वासिओ को मन मोहा

asmitakushwaha

आगामी होली पर्व को शान्तिपूर्ण, सकुशल एवं सौहार्दपूण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पीस कमेटी की हुई बैठक 

Ravi Sahu

माता रानी के जयकारों से प्रतिदिन गूंज रहा दुर्गा उत्सव समिति नीलकंठ का पंडाल

Ravi Sahu

Leave a Comment