Sudarshan Today
देशमध्य प्रदेश

तालाब मे डुबने से दो मासूम छात्रो की दर्दनाक मौत हो गई*

 

*सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट*

 

एंकर – खरगोन की जैतापुर पुलिस के बीड बुजुर्ग गांव में तलाब (तलैया) में डूबने से दो मासूम छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। छात्रो की मौत से गांव में शौक छा गया। जिला मुख्यालय से 10 किलो मीटर दूर बीड बुजुर्ग में तालाब में बारिश का लबालब पानी देखने गये छात्रो का पैर फसलने से नहाने के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ। बताया जा रहा है की शुक्रवार की शाम स्कूल से छुट्टी के बाद दोनो मृतक छात्र 8 वर्षीय शिवम पिता कृष्ण बडोले और 7 वर्षीय छोटू पिता श्याम तालाब की ओर बिना बताये चले गये थे। स्कूल से देर शाम 6 बजे तक घर नही पहुंचने पर परिजनो और ग्रामीणों के ढूढने के बाद दोनो तालाब में डूबे हुए मिले। पुलिस की सूचना पर ग्रामीणो की मदद से शव बहार निकाले गये। आज सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को शव सौपा गया। बारिश के चलते पंचायत के पास बने तालाब में लबालब पानी पाॅच वर्षो के बाद आया है। नहाने के दौरान या पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले जाने से छात्रो की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणो का कहना है की स्कूल से छुट्टी के बाद दोनो छात्र बिना बताये तालाब पर चले गये थे। छात्रो की डूबने से मौत हुई है। पहली बार तालाब में 5 साल बाद पानी बारिश का आया था। इधर पुलिस का कहना है की मर्ग कायम कर लिया है। दोनो छात्रो की तालाब में डूबने से मौत हुई है। स्कूल से छुट्टी के बाद तालाब देखने और नहाने बच्चे पहुंचे थे। पैर फसलने के और नहाने के दौरान तालाब मे डूबने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।

Related posts

आदिवासी गांव में मनाई दीपावली

Ravi Sahu

डिंडौरी:- मध्यान भोजन सुचारु रुप से चालू रखने के एवज में 10 हजार रिश्वत लेते हुए प्रधान पाठक रँगे हाथ पकड़ाया*

Ravi Sahu

भाजयुमो की नवीन कार्यकारिणी हुई घोषित नवीन पदाधिकारीयो मिठाई खिलाकर एव माला पहना कर किया स्वागत

Ravi Sahu

खेत पर गए दो युवकों पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Ravi Sahu

कलेक्‍टर की अध्‍यक्षता में समय-सीमा बैठक आज 12 फरवर को

Ravi Sahu

प्रदेश के अध्यापको को अनिश्चितकालीन हड़ताल भोपाल चले,भोपाल भरे कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की…..प्रांताध्यक्ष-भरत पटेल* 

Ravi Sahu

Leave a Comment