Sudarshan Today
Other

नपा सांसद प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर वार्ड वासियों की समस्याएं हल की

 

सुदर्शन टुडे 9827371124

गंजबासौदा (नितीश श्रीवास्तव) // मिर्जापुर वार्ड क्रमांक 15 के रहवासियों की शिकायत पर मौके का मुआयना करने नपा सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, नपा अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। वार्ड वासियों की शिकायत थी कि गली में निर्माणाधीन मकानों के चलते रेत गिट्टी का ढेर मकान मालिकों ने गली में ही छोड़ रखा है। जिसके चलते गली संकीर्ण हो गई है और आने जाने में काफी दिक्कतें होती है। इसके साथ ही समीप सार्वजनिक कुएं की पाट पर भी बड़ी मोटी मोटी लकड़ियां रखी हुई थी। शिकायत पर नपा सांसद प्रतिनिधि ने मकान मालिक को तुरंत सामान हटाने को कहा तो वही वार्ड क्रमांक 15 अंतर्गत एक अन्य गली के रहवासियों ने गंदे पानी निकासी की समस्या से सांसद प्रतिनिधि को अवगत कराया और सीसी रोड व सीसी नाली निर्माण करवाने की बात कही। जिस पर मौके पर मौजूद नपा इंजीनियर को सांसद प्रतिनिधि ने उपरोक्त कार्य हेतु ड्राफ्ट तैयार करने को कहा। इसके बाद सावरकर चौक स्थित नाले पर गुमठी रख व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को गुमठी हटाने को कहा गया। उपरोक्त स्थान से सावरकर चौक से मिर्जापुर तक बनने वाले बाईपास के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाना है। इस अवसर पर नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक राजेश सक्सेना, इंजीनियर सौरभ श्रीवास्तव, वार्ड क्रमांक 15 पार्षद प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।

Related posts

नालंदा पब्लिक स्कूल मैहर में सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव समारोह

Ravi Sahu

विकसित भारत का संकल्प गांव के विकास से पूरा होगा-नरेंद्र सिंह राजपूत

Ravi Sahu

नर्सरी से कक्षा पांचवी तक की कक्षाएं प्रातः 9:00 बजे से पहले संचालित नहीं होगी

Ravi Sahu

राजपुर की 47 चयनित स्कूलों में हुआ स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 1637 बच्चे रहे शामिल

Ravi Sahu

जिला चिकित्सालय चित्रकूट सोनीपुर बना डॉक्टरों की दलाली कमीशन एवं मनमानी का अड्डा

Ravi Sahu

पुरातत्व संग्रहालय देखने जरूर आए-कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर

Ravi Sahu

Leave a Comment