Sudarshan Today
Other

नालंदा पब्लिक स्कूल मैहर में सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव समारोह

 सुदर्शन समाचार सतना 

नालंदा पब्लिक स्कूल मैहर मे दिनांक 3 फरवरी दिन शनिवार को मैहर कंप्यूटर कॉलेज , नालंदा पब्लिक स्कूल पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मैहर जिले के प्रथम विधायक श्री श्री कांत चतुर्वेदी एवम कार्यक्रम के अध्यक्ष मैहर विवेकानंद कालेज के प्राचार्य अरुण कुमार गौतम, के सानिध्य एवं अन्य अतिथि गणों मे सर्वश्री विश्वनाथ चौरसिया गुड्डू भैया ,सतीश मिश्रा अरुण तनय मिश्रा राजा पांडे, पारसनाथ तिवारी आदित्य नारायण शुक्ला, दिलीप पटेल,अजय मिश्रा ,रविंद्र सिंह मंजू सर ,अनिल दरियानी, राम सिंह जवाहर संतरानी, नफीस खान, सूर्य कांत द्विवेदी, संजय शुक्ला, शोभा मिश्रा, नालंदा पब्लिक स्कूल मैहर के अध्यापक गण, विधालय कालेज सभी छात्र छात्रा की गरिमा मय भावरुपेन, उपस्थिति में कार्यक्रम संचालन कुमुद चतुर्वेदी के वक्तव्य के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस समारोह में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित माँ शारदे का पूजन अर्चन मैहर विधायक श्री श्री कांत चतुर्वेदी जी द्वारा इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विधालय एवम मैहर कंप्यूटर कालेज के संचालक अंजना संदीप पाण्डेय जी द्वारा शाला का वर्ष भर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।मैहर विधायक ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।इस कार्यक्रम मे नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना से लेकर अन्य शिक्षा प्रद संगीतमय, नृत्य, नाटक, एकांकी, का रङ्गमनचीय आकर्षक प्रस्तुति दी गई।वास्तव में रवींद्र सिंह मंजू सर मैहर की कलम कहती है की जो नालंदा पब्लिक स्कूल मैहर के द्वारा बहुत ही आकर्षक ढङ्ग से शानदार संचालन सुंदर पोशाक, सभी प्रांतों को ध्यान में रखते हुए जो राज्य वार राज्य ,मनमोहक प्रस्तुति दी वह अभिभावक शिक्षक समुदाय, छात्र छात्राएं की तालियों की स्वागत अभिनंदन रूपी जो कार्यक्रम हुआ वह निः संदेह सराहनीय रहा।सभी मन्चासीन अतिथियों ने इस सफल आयोजन के लिए आयोजक मण्डल को सादर धन्यवाद अर्पित किया।अंत में आभार प्रकट विधालय के संचालक संदीप पाण्डेय जी द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान द्वारा इस रङ्गारङ्ग सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

मुकेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सतना

Related posts

हितेशचंद्रसूरीश्वरजी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश होगा के प्रवेश पर मालवा निमाड़ से हजारों गुरुभक्त पहुचेगे

Ravi Sahu

बक्सवाहा से श्री जटाशंकर धाम जा रहे यात्रियों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पलटा दो महिलाओं की मौत दो दर्जन घायल गंभीर हालात में छतरपुर रेफर। बिजावर में बाजना रोड की घटना

Ravi Sahu

खरगोन शहर के गायत्री मंदिर तिराहे पर अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, बाल बाल बचा ड्राइवर

Ravi Sahu

जनपद पंचायत के सहायक यंत्री हटाए गए,प्रियंका मरावी होंगी बजाग जनपद की नई एसडीओ

Ravi Sahu

जल संरक्षण,संवर्द्धन एवम भौमजल स्तर मैं वृद्धि हेतु किया बोरी बंधान कार्य

Ravi Sahu

विकासखण्ड स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment