Sudarshan Today
Other

हितेशचंद्रसूरीश्वरजी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश होगा के प्रवेश पर मालवा निमाड़ से हजारों गुरुभक्त पहुचेगे

 

राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम

स्थान मनावर

श्वेंताबर जैन महातीर्थ मोहनखेड़ा पर नौंवें गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद्विजय हितेशचंद्रसूरीश्वरजी महाराज का पहली बार 2 मई को तीर्थ पर भव्य मंगल प्रवेश होगा। जिसको लेकर मालवा निमाड़ के समाजजनों ने आचार्य के प्रथम आगमन पर तैयारीयां प्रारंभ कर दि गई है।ज्ञात है राजस्थान के भीनमाल के 72 जिनालय तीर्थ में 65 सकल श्रीसंघ की उपस्थिति में गत 25 जनवरी 2024 को आचार्य पद से सुशोभित किया गया था। आचार्य हितेशचंद्रसूरीश्वरजी महाराज के साथ
ज्योतिषचार्य मुनि दिव्यचंद विजय महाराज ओर मुनि वैराग्ययश विजय महाराज विहार कर आज 28 अप्रेल रविवार की सुबह जिले के ग्राम दसाई में मंगल प्रवेश होगा। आचार्य हितेशचंद्र सूरीश्वरजी महाराज ने डिजीटल भास्कर से चर्चा में बताया मैं सभी श्रीसंघ को एक सूत्र में बांधने का प्रयास करूंगा। मोतियों की तरह कोई बिखरे नहीं, एक जुट होकर हमारे गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वर महाराज की जो पाट परंपरा है, उसका निर्वाह करूंगा। गुरुदेव से मैं विनती करूंगा कि मुझे शक्ति दें। समाज को संगठित करूं, मेरी दिली तमन्ना है और कोशिश करूंगा कि हमारा समाज, हमारा समुदाय टूटे नहीं, बिखरे नहीं।मोहनखेडा महातीर्थ के मैनेजिंग ट्रस्टी
सुजानमल सेठ ने बताया कि महातीर्थ के गच्छाधिपति आचार्यदेव श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी महाराज के पट्टधर आचार्य हितेशचंद्रसूरीश्वरजी का प्रथम बार तीर्थ की पावन धरातल पर
भव्य मंगल प्रवेश 2 मई गुरुवार को होने जा रहा है। प्रवेश पर सभी भक्तो के लिये स्वामीवात्सल्य करवाने का लाभ मनावर निवासी पुष्पा सुभाष भण्डारी,सचिन, अभिषेक भण्डारी परिवार ने लिया है। मनावर राजेन्द्रसुरी जैन दादावाड़ी के ट्रस्ट अध्यक्ष रमेशचंद खटोड़,सुमित खटोड़ ने बताया कि तीर्थ पर आचार्य के आगमन पर मनावर श्रीसंघ के बड़ी संख्या में अनुयायी पहुचकर आचार्य ओर मुनि मंडल से मनावर नगर में आगवन की विनती करेगा।आचार्य के नगर में आगमन को लेकर समाजजनों ने तैयारीयां आरंभ कर दी गई है।

Related posts

श्रद्धालुओ ने जगह जगह किया स्वागत, ग्राम   मुहली जुझार में निकाली गई कलश यात्रा

Ravi Sahu

पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जायें-कलेक्टर सुश्री मित्तल

Ravi Sahu

भारतिय जनता पार्टी कामकाज बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

राजपुर की 47 चयनित स्कूलों में हुआ स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे 1637 बच्चे रहे शामिल

Ravi Sahu

भाजपा युवा मोर्चा जबेरा बिधानसभा द्वारा किया  गया नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन

Ravi Sahu

आज मुख्यमंत्री पहुचेंगे खरगोन,कलेक्टर ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायज़ा

Ravi Sahu

Leave a Comment