Sudarshan Today
Other

पेयजल संबंधी समस्याओं का निराकरण तत्काल किया जायें-कलेक्टर सुश्री मित्तल

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल, स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो 

बुरहानपुर /6 फरवरी, 2024/- संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला जल, स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया कि, चिन्हित कार्यो को शीघ्र प्रारंभ करें, नागरिकों को पानी का सदुपयोग करने हेतु जागरूक भी किया जायें। प्रत्येक गांव में वॉटरमेन की ड्यूटी लगाये तथा मोटर के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देवें, ताकि पानी की मोटर का सही उपयोग हो सके और मोटर जले नहीं।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि, आंगनवाड़ी भवन एवं शैक्षणिक संस्थाओं जहां पेयजल संबंधी मरम्मत कार्य किये जाना है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीपीसी को निर्देश दिये है कि, शैक्षणिक संस्थाओं में पेयजल संबंधी समस्यायें आने पर तत्काल अवगत करायें, ताकि समस्या का शीघ्रता से निराकरण किया जा सकें। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत श्रीमति सृष्टि देशमुख को निर्देश दिये कि, नल जल कर वसूली में तेजी लाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाये। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर पेयजल संबंधी समस्याओं का मैदानी स्तर पर ही निराकरण किया जायें।

Related posts

एकल अभियान के आचार्यो का दस दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का किया गया आयोजन ।

Ravi Sahu

किस्को में जनजीवन आधार ग्रामीण विकास सोसाइटी ने बढ़ी ठंड को देखते हुए गरीबों के बीच किया कंबल वितरण

Ravi Sahu

विशेष भर्ती अभियान के तहत बेरोजगार युवकों को सुरक्षा जवान पद हेतु लगा कैम्प 17 व 18 को कैरो में लगेगा कैम्प

Ravi Sahu

कृषि विभाग के दल ने प्रतिष्ठानों की जांच कर मूंग बीज के नमूने लिये

Ravi Sahu

बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ ने बनाए जा रहे आदर्श मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

राजस्व अधिकारियों को दिया गया साइबर तहसील का प्रशिक्षण 

Ravi Sahu

Leave a Comment