Sudarshan Today
BODA

श्री मद भागवत कथा में मनाया भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव

सुदर्शन टुडे (ओमप्रकाश राठौर बोड़ा)

बोड़ा:- कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की भजनों के साथ झूम उठे। कथावाचक परमश्रद्धेय संत गोविन्द जानें ने कहा की जब जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पापाचार बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है।श्री राम का नाम लेने से सांप और बिच्छू का जहर भी पानी हो जाता है चापखेड़ा में संत गोविंद जाने की भागवत कथा के चौथे दिन हजारों लोगों ने पंडाल में खूब होली- खेली दही दूध की प्रसाद बांटी गई। संत गोविंद जाने ने अनेकों प्रसंग सुनाए श्रोताओं को भगवान के नाम की महिमा बताई सांप काटे ,बिच्छू काटे, जहरीला जानवर काटे, उस समय मुंह से यदि श्री राम का नाम निकल जाए तो जहर भी पानी हो जाता है। बिच्छू का डंक शरीर पर लगे और मुंह से श्री कृष्णा, श्री राम नाम निकले तो जहर का असर खत्म हो जाता है। प्रभु श्री राम सर्व समर्थ है रामचरित्र मानस पढ़ा करो और अपने चरित्र को श्री राम जी के चरित्र की नकल करवाओ। श्रीमद् भागवत सुना करो और खुद भागवत बानो जो व्रत करें माता-पिता की गौ माता की सेवा करें गांव की छोटी-छोटी बहन बेटियों में ही मां भगवती श्री वैष्णो देवी के दर्शन करें। ऐसे पुरुष को ही भागवत पुरुष कहा गया है पानी में जो डूब गया मर गया पर जो भक्ति रस में डूब गया वह अमर हो गया हजारों लोगों को भाव विभोर कर मंत्र मुग्ध कर दिया मधुर भजनों पर पूरा पंडाल नृत्य करने लगा। मुख्य यजमान श्री गजराज सिंह ने आरती उतारी एवं दही दूध माखन मिश्री की प्रसाद बांटी गई।

Related posts

श्रीयांश राठौर ने 10 वी में हासिल किये 82प्रतिशत

Ravi Sahu

श्री मन्नारायण ने कलियुग ने सबको बेहाल कर रखा है l  संत मिथिलेश श्री अवधधाम

Ravi Sahu

बोड़ा में चला बुल्डोजर नगर परिषद ने एक दर्जन से ज्यादा घरों के सामने से हटाया अतिक्रमण।

Ravi Sahu

नगर बोड़ा में रियान वाटर टेक प्राइवेट लि. कम्पनी ने पाइपलाईन के लिए खोद दी सड़क,रिपयेर करना भूले

Ravi Sahu

बोड़ा पुलिस द्वारा अबैध शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार किया जा रहा कड़ा प्रहार

Ravi Sahu

संस्कार विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल बोड़ा का बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम रहा उत्कृष्ट

Ravi Sahu

Leave a Comment