Sudarshan Today
Other

नगर की छोटी बच्ची के साथ हुई घटना के विरोध में सर्वधर्म समाज के लोगो ने थाना करेली में सोपा ज्ञापन

विधालय की हो मान्यता सर्वधर्म समाज करेली

करेली- बिगत दिनों चार वर्षीय 4 वर्षीय बालिका के ऊपर की गई अभद्र घटना को लेकर खरया इंग्लिश स्कूल के वस्यक कर्मचारीयो के ऊपर पाक्सो एक्ट ब अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किए गए। आज शुक्रवार को खरया इंग्लिश विद्यालय के प्राचार्य को भी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां पर न्यायालय के द्वारा जेल पहुंचाया गया l खरया इंग्लिश विद्यालय के प्रबंधन के ऊपर कारवाई करने संबंधी विद्यालय की मान्यता समाप्त करने संबंधी बात को लेकर आज सर्वधर्म समाज के लोगों ने प्रेस चौराहा मैं एकत्रित होकर बड़ी संख्या में मोन जुलूस निकाल कर पुलिस थाना करेली पहुंचा जहां पर पुलिस थाना प्रभारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया। जिसमें कहा गया उक्त ज्ञापन सादर सेवा में प्रस्तुत। न्याय की गुहार को महामहिम राज्यपाल स्वीकार कर आदेशित करने की कृपा करें। कि उक्त खरया इंग्लिश मीडियम स्कूल पूर्व से ही विवादित स्थिति में रहा है, जो कि शिक्षा संबंधी पात्रताओं को भी पूर्ण नहीं कर सका है, वहाँ पर अबोध मासूम बच्चों के साथ दुष्कर्म जैसे गंभीर कृत्य किये जाकर उन पर पर्दा डालने की कोशिश की गई है। इस पर विचार करते हुए उक्त स्कूल की मान्यता रद्द की जाकर स्कूल प्रबंधन के जिम्मेदारों को भी प्रकरण में सह-आरोपी बनाया जावे। साथ ही आरोपित व्यक्तियों के विरूद्ध फास्टट्रेक माध्यम से जल्द से जल्द प्रकरण का निराकरण कर कठोर से कठोर दंड दिलवाये जाने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा व सुरक्षा देने हेतु शासन को निर्देशित करवाने हेतु सादर प्रार्थना सहित ज्ञापन दिया जा रहा है। सर्व धर्म समाज सहित समस्त मुस्लिम समाज ने माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। करेली नगर स्थित खरया इंग्लिश स्कूल में कार्यरत् दो कर्मचारियों के द्वारा स्कूल में अध्ययनरत् एक अबोध मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसकी शिकायत बच्ची के परिजनों ने थाना करेली, जिला-नरसिंहपुर में की थी। उक्त मुआमले में स्कूल प्रबंधन की भूमिका काफी संदिग्ध रही है। स्कूल में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे होने के पश्चात् भी उन पर नजर रखने के लिए स्कूल प्रबंधन ने कोई कर्मचारी नहीं रखा, जिस कारण आरोपित व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। यदि पीड़ित बच्ची घर में शिकायत नहीं करती तो मामले को पूरी तरह से दबा दिया जाता। स्कूल प्रबंधन द्वारा आरोपित व्यक्तियों को बचाने के लिए काफी प्रयास किये गये, जो कि निदंनीय है।ज्ञापनप्रतिलिपिः पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर को भी प्रेषित की गई है l प्राचार्य खरया इंग्लिश स्कूल करेली गजानन चौधरी पिता बाबूराव चौधरी 50 वर्ष चन्दनगांव जिला छिंदवाड़ा को करेली पुलिस के द्वारा करेली पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश कर जेल पहुंचाया गया। आज करेली प्रेस चौराहा से पुलिस थाना करेली सर्व धर्म समाज करेली के द्वारा मोन जुलूस निकाल कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया। करेली जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिज्ञा परिहार,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहसंपर्क प्रमुख विनोद नेमा,पार्षद खालिद कुरेशी, सर्वधर्म से सभी समाजसेवी, बजरंगदल विश्व हिंदू परिषद के सभी पदाधिकारी सदस्य,करणी सेना के पदाधिकारी , उपस्थित रहे।

Related posts

26 नवंबर की रैली को लेकर पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु ने सेक्टर प्रभारी व वूथ प्रभारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

Ravi Sahu

पुरानी पेंशन बहाली और नवीन शैक्षणिक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता दिए जाने की मांग शिक्षकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

rameshwarlakshne

विद्या संस्कार लेखनी पूजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Ravi Sahu

21 फरवरी, बुधवार को आएगी “ताप्ती परिक्रमा पदयात्रा”

Ravi Sahu

अकस करेगा 20 मार्च को होली मिलन समारोह

Ravi Sahu

आबकारी पुलिस ने पकड़ी 170 लीटर अवैध कच्ची शराब अवैध कारोबारियों में मजा हड़कंप

Ravi Sahu

Leave a Comment