Sudarshan Today
NARMDAPURAM

विश्व एड्स दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

संवाददाता, नर्मदापुरम

कर्मचारियों ने रेड रिबन लगासकर किया जागरूक

नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर 01 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय, जिला क्षय केन्द्र एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नर्मदापुरम में कार्यरत स्टॉफ को जाकर जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम दिशाडापकू, जिला क्षय केन्द्र, आईसीटीसी, एसटीआई एवं लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना के कमचारियो ने रेड रिबन लगाकर जागरूक किया गया। साथ ही जिला चिकित्सालय से रैली का आयोजन किया गया जिसमे बीआरडीकालेज पवारखेडा के छात्र छात्राओ एवं शिक्षको एवं जिला चिकित्सालय जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम दिशा डापकू जिला क्षय केन्द्र आईसीटीसी, एसटीआई, एवं अन्य विभाग भी शामिल हुए रेड रिबन एवं कालेज के छात्र छात्राओ के द्वारा जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम परिसर मे एचआईव्ही एड्स जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन भी किया गया। जिसमे लोगो एचआईव्ही के फैलने के कारणो, एचआईव्ही कैसे नही फैलता, एचआईव्ही की निशुल्क जाँच एवं उपचार जैसे विषयो के साथ ही गुप्तरोग के कारणो एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई।साथ ही जिले के सामाजिक न्याय एवं महिला एवं बाल विकास विकास विभाग में जाकर जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी कर्मचारी द्वारा उपरोक्त विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो को रेड रिबन लगाकर एड्स अधिनियम 2017 एवं एड्स कैसे फेलता है बचाव एवं भ्रातिया तथा सामाजिक भेदभाव जैसे विषयो पर जागरूक किया गया।जिला एड्स नियंत्रण के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारी प्रकाशचन्द्र यादव द्वारा एचआईव्ही के उपचार एवं गर्भवती महिलाओ से होने वाले शिशु का बचाव एवं एचआईव्ही एड्स अधिनियम 2017 की जानकारी दी गई। श्री विवेक पटवा द्वारा एसटीआई एवं योन रोगो की निशुल्क जाँच एवं उपचार की विस्त्रत जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश देहलवार, डॉ सुधीर विजयवर्गीय, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय एवं डॉ प्रियंका दुबे, जिला नोडल अधिकारी डॉ राजेश माहेश्वरी, आर.एम.ओ. / प्रभारी एसटीआई डॉ सुनील जैन उपस्थित रहे।श्री सुनील साहू मिडिया अधिकारी, एएसओ श्री राजेश अहिरवाल, दिशा से श्री हेमन्त पटेल, श्री प्रकाशचन्द्र यादव परामर्शदाता आईसीटीसी श्री विवेक पटवा डीएसआरसी राजेन्द्र दिवेदी पियांशी

Related posts

ग्रामीण पर्यटन ग्राम छेड़का के होमस्टे में स्टारगेजिंग प्रशिक्षण जारी

Ravi Sahu

पर्यटन स्थल बनने के इंतजार में आंवलीघाट घाट यहां पर स्नान करने मात्र से पापों से मिलता है मोक्ष 

Ravi Sahu

एड्स जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Ravi Sahu

सेंट्रल जेल नर्मदापुरम का कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की प्रादेशिक एवं साधारण सभा की हुई बैठक 

Ravi Sahu

समेरिटंस स्कूल हर आयोजन में शामिल गरबा महोत्सव में भी संग 

Ravi Sahu

Leave a Comment