Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

कंटेनर और आयशर में भिड़ंत मजदूरी के लिए धुलकोट से बुरहानपुर आ रहे 11 मजदूर हुए घायल बुरहानपुर के जिला अस्पताल में उपचार जारी

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर का इंदौर इच्छापुर हाईवे किलर हाइवे के नाम से मशहूर हैं क्यू की यह पर आए दिन हादसे होते रहते हैं शुक्रवार सुबह करीब 6.30 बजे भी एक हादसा हुआ आयशर वाहन को सामने से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि आयशर में करीब 13 से 14 मजदूर सवार थे इसमें करीब 11 मजदूरों को चोट आई हैं जिन्हे बुरहानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि मजदूरों से भरी आयशर धुलकोट से बुरहानपुर की ओर जा रही थी इस दौरान सामने से कंटेनर एमएच 39 एडी 5731 ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि आयशर वाहन का सामने का हिस्सा पूरी तरह टूट गया घायलों को पुलिस की मदद से बुरहानपुर के जिला अस्पताल मे पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है अंधे मोड़ के कारण हुआ हादस प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इंदौर इच्छापुर हाईवे पर झिरी गांव के पास अंधे मोड़ पर हुआ है जहां सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते सुबह का समय होने के कारण कोहरा भी था ऐसे में वाहन आमने सामने से टकरा गए आयशर वाहन में मजदूर सवार थे शिवा बाबा सुक्ता निवासी चैनसिंग रतन सिंग ने बताया की करीब 11 मजदूर घायल हुए हैं हम मजदूरी के लिए धुलकोट से बुरहानपुर की ओर आ रहे थे तभी झिरी के पास कंटेनर ने सामने से वाहन को टक्कर मार दी हादसे में 11 मजदूर घायल हो गए वह स्थानीय लोगों ने 108 को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है किसी को हाथ पैर पर किसी को सर पर चोट आई है बुरहानपुर के इंदौर इच्छापुर हाईवे मार्ग पर हाईवे पर बने बड़े-बड़े गड्डो के कारण भी यहां घटनाएं कई बार होती हैं जिससे लोगों की जान भी जाती है हाईवे पर बने गड्डो का पेचवर्क ना होने के कारण दो पहिया तीन पहिया वाहन सहित भारी वाहनो को अवगमन करने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है

Related posts

टंडनजी ज्वलेर्स और आरती ज्वेलर्स ने ग्राहकों को दिए थे स्टीमेट बिल, सोने की जांच कराई तो वह भी मिलावटी निकला, कलेक्टर और जीएसटी में की शिकायत

Ravi Sahu

सडकों और स्कूलों में खड़े होकर दे रहे हिदायत’ ’हेलमेट लगाकर बगैर नशे के चलायें बाहन’

Ravi Sahu

खेत पर गए दो युवकों पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Ravi Sahu

लोकप्रिय विधायक माननीय श्री करण सिंह जी वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर सभी ने बधाइयां दी

Ravi Sahu

जैनो के महातीर्थ शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बम्होरी में जैन समाज द्वारा तहसीलदार ब्रजेश सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

290 वर्ष पूर्व सन् 1711 में भगवान स्वयं जागेश्वर नाथ प्रकट हुए थे

Ravi Sahu

Leave a Comment