Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

जैनो के महातीर्थ शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बम्होरी में जैन समाज द्वारा तहसीलदार ब्रजेश सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन।

 

 

संवाददाता। सिलवानी

 

सिलवानी।। सकल दिगम्बर जैन समाज कस्वा बम्होरी द्वारा जैनो के महातीर्थ श्री सम्मेद शिखर को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में ज्ञापन रैली निकाली गई जिसमें कस्वा बम्होरी के समस्त सकल दिगम्बर जैन समाज के महिलाएं एवं पुरूष सम्मिलित हुए रैली जैन मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार मेघनगर से होते हुए तहसील प्रांगण पहुंची जहां उन्होंने तहसीलदार ब्रजेश सिंह को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में उल्लेख किया कि जैनों के महातीर्थ श्री सम्मेद शिखर को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल न घोषित किया जाए । बल्कि महातीर्थ श्री सम्मेद शिखर को पवित्र स्थल बनाये जाए जिससे जैन समाज की आस्था बनी रहे के समर्थन में बम्होरी के जैन समाज द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और कहा कि

जैनो के 20 तीर्थंकर एवं अनंत मुनि जिस पवित्र पर्वत से मोक्ष हो गए हैं ऐसे महान पूजनीय वंदनीय क्षेत्र को तत्कालीन सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया है एवं वहां बड़ी-बड़ी होटल रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे वेज नॉनवेज मदिरा आदि परोसा जाएगा ऐसा महान पर्वत जहां जैन समाज का बच्चा बुजुर्ग सब नंगे पैर और पैदल 27 मील की वंदना करते हैं ऐसे महान पर्वत को अपवित्र बनाया जा रहा जिसके विरोध में कस्बा बम्होरी ही नहीं अपितु पूरे देश एवं विदेश के जैन समाज द्वारा ज्ञापन दिया जा रहा है । ज्ञापन रैली में कस्वा बम्होरी के सकल दिगम्बर जैन समाज के समस्त महिला पुरूष एवं बच्चे शामिल हुए।

Related posts

दोपहर में चिलचिलाती तेज धूप, सुबह शाम ठंड का असर

Ravi Sahu

*खरगोन पुलिस की विद्युत मोटर पंप चोरी करने वालो के विरुद्ध ऑपरेशन शिकंजा के तहत बड़ी कार्यवाही*

Ravi Sahu

*बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय राजपुर में संपन्न हुआ।

Ravi Sahu

कृषक उत्पापद संगठनों (एफपीओ) का गठन

Ravi Sahu

पांच जिलों की महिला हॉकी खिलाड़ी दिखाएंगी दमखम

sapnarajput

उन्‍नत उद्यानिकी तकनीको की जानकारी एवं प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रहे जिले के कृषक

Ravi Sahu

Leave a Comment