Sudarshan Today
मंडला

जिला चिकित्सालय मण्डला का निरीक्षण एवं जिला अस्पताल को एम्बुलेंस सौपा

 

 

जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके

 

मंडला:- विधायक निधि से जिला अस्पताल मण्डला एवं निवास के लिए एम्बुलेंस सौपा इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी जी, संघटन प्रभारी मण्डला दिनेश यादव जी, गुलाब उइके जी मुकेश कछवाहा जी इंद्रजीत भंडारी जी, सीएमएच ओ डाॅ एस एन सिंह , सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे,डॉ प्रवीण उइके, डॉ मनोज मुरली व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे,,

 

आज 15 दिसम्बर 2022 दिन गुरूवार को जिला चिकित्सालय मण्डला का निरीक्षण भी किया जिसमें ओपीडी ,ऑपेरशन थिएटर, आई सी यू ,डायलिसिस सेंटर और वार्डो का दौरा किया, जिला अस्पताल में जहाँ चिकित्सकों की भारी कमी है वहीं क्लास थ्री और फोर्थ क्लास स्टाफ के वार्ड बॉय और स्वीपर स्टाफ़ की भारी कमी रही,

डॉक्टर की समस्याओं के साथ ही डायालीसिस में 3-4 महीने की वेटिंग या किसी मृत्य का या कोई कही और दिखाए तो ही नंबर संभव है,,

 

ब्लड बैंक में कुछ ही बैग रखे थे, जो कि चिंता जाहिर कर रक्तदान को सभी विभागों और विभिन्न संघटनों संस्थाओं के माध्यम से बढ़ावा पर बल और राय दिया,

 

सीएमएचओ डॉ एस एन सिंह को पेरिफेरी से जिला अस्पताल में डॉ ट्रेनिंग के लिए भेजने को कहा ताकि मेडिकोलीगल केसेस और आकस्मिक चिकित्सा की ट्रेनिंग नए डॉ को दिया जा सके,,

 

तत्काल आईसी यू की कमियों को दूर कर शुरू करने को कहा,,

 

मरीजों के लिए किचिन सेड में पानी बिजली और अन्य व्यवस्थाएं बनाने को कहा, रात को असामाजिक तत्व अस्पताल परिसर में न आये चोरी को रोका जाए,,

 

ठंड का समय है मरीजों को कम्बल पर्याप्त उपलब्ध कराने को कहा,,

 

वार्ड बॉय और स्वीपर पद पर जिला अस्पताल के अलावा ब्लॉक स्तर पर भी रोगी कल्याण समिति के माध्यम से रखा जावे,,

 

जिला अस्पताल में सोनोग्राफी न होने, नेत्र रोग,नाक कान गला रोग, विशेज्ञ सर्जन, और मेडिकल स्पेशलिस्ट न होने पर चिंता जाहिर कर हर सम्भव इसके प्रयास करने का आश्वासन दिया,

 

जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री जी के दौरे और सिविल सर्जन को ससपेंड को प्रायोजित बताया,, साथ ही सिविल सर्जन डॉ शाक्य को प्रशासिनक गलती के लिए सिविल सर्जन से हटाना ठीक है, परंतु विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के बीच उनको ससपेंड करना उचित नहीं क्योंकि वे जिले के अकेले एल टी टी सर्जन भी है,, उनको पुनः बहाल कर सर्जन का कार्य लेना चाहिए,,

 

मुख्यमंत्री जी ने जिला अस्पताल आकर भी वर्षों से विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी और व्यवस्था में में कमी को पूरा करने पर कुछ नहीं किया न कुछ आस्वस्त किया, मण्डला के छलावा और दिखावा ही है,

 

शासकीय महाविद्यालय निवास में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण किया जिसमें स्मार्ट क्लास के माध्यम से इंटरनेट के माध्यम पाठन सामग्री के साथ पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी मोटिवेशनल कार्यक्रम वीडियोस गायन नृत्य भाषण सीख सके,

एवं महाविद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान शिविर में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया,रक्तदान महादान का महत्व और आवश्यकता बताई, रक्तदान महाविद्यालय के छात्रों के साथ में निवास एसडीएम शिवाली सिंह, चैनसिंह वरकड़े , मोहित साहू ने भी रक्तदान किया ।

डॉ पैगवार, प्रिंसिपल डॉ सदन मरावी, प्रोफेसर डॉ धुर्व,और अन्य अतिथि विद्वान प्रोफ़ेसर हितेंद्र गोस्वामी और बड़ी संख्या में छात्रऔर छात्रएं उपस्थित रहे।

Related posts

ग्राम पौंडी रैयत में बैल का आकस्मिक मौत

Ravi Sahu

ऑल इंडिया नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप में रामा परते ने मध्य प्रदेश को 400 मीटर दौड़ में दिलाई गोल्ड मेडल

Ravi Sahu

जनपद पंचायत बीजाडांडी में जनपद अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी करिश्मा राजेंद्र पुट्टा व उपाध्यक्ष में निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र यादव (मोंटू) हुए निर्वाचित

Ravi Sahu

मोबाइल वेटनरी यूनिट से पशु चिकित्सा हुई बेहतर

Ravi Sahu

सारसडोली में डाक चौपाल सन्देश खुशहाली आयोजित

Ravi Sahu

मंडला डिण्डौरी रोड स्थित मोहनिया पटपरा पुलिया जर्जर वाहन चालकों को हो रही परेशानी

Ravi Sahu

Leave a Comment