Sudarshan Today
मंडला

जनपद पंचायत बीजाडांडी में जनपद अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी करिश्मा राजेंद्र पुट्टा व उपाध्यक्ष में निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र यादव (मोंटू) हुए निर्वाचित

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- मध्यप्रदेश त्रि-स्तरीय पंचायत राज 2022 के अंतर्गत मंडला जिले के जनपद पंचायत बीजाडांडी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव 28 जुलाई 2022 दिन गुरूवार को शांति पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दो- दो प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी किस्मत आजमाने के लिए दावेदारी किये।

बता दें कि जनपद पंचायत बीजाडांडी में कुल 12 जनपद सदस्य क्षेत्र हैं। जिसमें सभी क्षेत्रों के जनपद पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए। इन्ही 12 सदस्यों की टीम के बीच से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद हेतु चुनाव कराये गये। निर्वाचन अधिकारियों के मौजूगी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के लिए दो- दो उम्मीदवारों नें अपनी उम्मीदवारी पेश किये। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु करिश्मा राजेंद्र पुट्टा और ईशा रानी झिकराम एवं उपाध्यक्ष पद हेतु विजेंद्र यादव उर्फ मोंटू और सोनम संदीप नामदेव ने अपनी- अपनी उम्मीदवारी पेश किए। जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी करिश्मा राजेंद्र पुट्टा को 7 वोट मिले वही प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ईशा रानी झिकराम को 5 वोट मिले। जिसमें करिश्मा राजेंद्र पुट्टा ने विजय प्राप्त की एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र यादव उर्फ मोंटू को 7 वोट मिले। वही प्रतिद्वंदी प्रत्याशी सोनम संदीप नामदेव को 5 वोट मिले। जिस पर विजेंद्र यादव उर्फ मोंटू ने विजय हासिल की।

निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के विजेताओं को जनपद पंचायत बीजाडांडी में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी द्वारा जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Related posts

*चित्रा धुर्वे नगर परिषद भुआ बिछिया की अध्यक्ष* *रणधीर रानू राजपूत नगर परिषद भुआ बिछिया में उपाध्यक्ष निर्वाचित* *दोनों पद में 8-7 से हुआ मुकाबला

Ravi Sahu

दर्द में तड़पती गौ माता,नागरिक मंच ने कराया इलाज

Ravi Sahu

उमरिया में चल रही भागवत पुराण कथा में शामिल हु विधायक

Ravi Sahu

पोस्ट ऑफिस मोहगाँव का थाला तोड़ कर कंप्यूटर ले गये चोर

Ravi Sahu

शिक्षाविद गिजूभाई राज्य स्तरीय सम्मान से नंदनी यादव सम्मानित

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत सुड़गांव सरपंच पद में कत्तो बाई मलगाम बने

Ravi Sahu

Leave a Comment