Sudarshan Today
देशमंडला

*चित्रा धुर्वे नगर परिषद भुआ बिछिया की अध्यक्ष* *रणधीर रानू राजपूत नगर परिषद भुआ बिछिया में उपाध्यक्ष निर्वाचित* *दोनों पद में 8-7 से हुआ मुकाबला

Mundala


से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 निकाय नगर परिषद भुआ बिछिया क्षेत्र अंतर्गत 18 अक्टूबर 2022 को हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद निर्वाचन में अध्यक्ष पद की दौड़ में चित्रा धुर्वे एवं रजनी मरावी 2 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरा गया ।जिसमें रजनी मरावी को 7 मत प्राप्त हुए इसी प्रकार 8 मत प्राप्त हुए श्रीमती चित्रा धुर्वे इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय घोषित हुई। उपाध्यक्ष पद हेतु हुए दो नामनिर्देशन पत्र प्राप्त हुए रानू रणधीर राजपूत एवं शशिकांत श्रीवास्तव निर्वाचन मे रानू राजपूत को 08 मत मिले इसी प्रकार शशिकांत श्रीवास्तव को 7 मत प्राप्त हुए। निर्वाचन प्रक्रिया रानू रणधीर राजपूत इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय घोषित हुऐ। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया पीठासीन अधिकारी सुलेखा सुदेश उइके, तहसीलदार बिछिया कमल सिंगसार, एसडीओपी पुलिस, बिछिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिछिया ने निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया।
निर्वाचित पार्षदों को दिया प्रमाणपत्र
नगर परिषद भुआ बिछिया के वार्ड नं 1 से क्रमशः वार्ड नं 15 में
प्यारेलाल कोराम , त्रिवेणी तेकाम अजय पुरी गोस्वामी विकास कुमार गवले , रजनी मरावी, चेतना राजपूत, नरेश कसार, नारायणी साहू, पूनम, शशिकांत श्रीवास्तव, शालू पांडे, रणधीर सिंह राजपूत, चित्र धुर्वे, हर्षलता श्रीवास, नरेंद्र, पार्षद गण को निकाय के समस्त कर्मचारी की उपस्थिति मे विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 निकाय नगर परिषद भुआ बिछिया क्षेत्र अंतर्गत 18 अक्टूबर 2022 को हुए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद निर्वाचन में अध्यक्ष पद में चित्रा धुर्वे एवं रजनी मरावी 2 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें रजनी मरावी भाजपा को 7 मत‌ एवं 8 मत श्रीमती चित्रा धुर्वे इंडियन नेशनल कांग्रेस को प्राप्त हुए जिन्हें विजय घोषित किया गया। इसी तरह उपाध्यक्ष पद हेतु हुए दो नामनिर्देशन पत्र प्राप्त हुए रानू रणधीर राजपूत एवं शशि कांत श्रीवास्तव निर्वाचन मे रानू राजपूत को 08 मत , शशिकांत श्रीवास्तव को 7 मत प्राप्त हुए निर्वाचन प्रक्रिया श्री रानू रणधीर राजपूत इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिछिया पीठासीन अधिकारी सुलेखा सुदेश उइके,तहसीलदार बिछिया कमल सिंगसार ,एसडीओपी पुलिस, बिछिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिछिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

*निर्वाचित पार्षदों को दिया गया प्रमाणपत्र*

प्यारेलाल कोराम , त्रिवेणी तेकाम अजय पुरी गोस्वामी विकास कुमार गवले , रजनी मरावी, चेतना राजपूत, नरेश कसार, नारायणी साहू, पूनम, शशिकांत श्रीवास्तव, शालू पांडे, रणधीर सिंह राजपूत, चित्र धुर्वे, हर्षलता श्रीवास, नरेंद्र, समस्त पार्षद गण निकाय के समस्त कर्मचारी की उपस्थिति मे विजय प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Related posts

मरीज के परिजनों के लिए बनाएं प्रतीक्षालय, बेहतर करें सेवाएं

Ravi Sahu

केंद्रीय जन जाति मंत्री से सम्मानित हुए मंडला के दुर्गेश उइके दिल्ली में

Ravi Sahu

पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट द्वारा पुलिस लाइन मंडला एवं एसपी आफिस का वार्षिक निरीक्षण

Ravi Sahu

सपा प्रत्याशी सहित समर्थको पर दर्ज हुआ मुकदमा

asmitakushwaha

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” के नारे के साथ मतदान की शपथ दिलाई

Ravi Sahu

कलेक्टर ने की जल-जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment