Sudarshan Today
मंडला

पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट द्वारा पुलिस लाइन मंडला एवं एसपी आफिस का वार्षिक निरीक्षण

मंडला से सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला:- वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक बालाघाट रेंज बालाघाट श्रीमान अनुराग शर्मा सुबह पुलिस लाइन पहुंचे। जिन्हें पुलिस लाईन में गार्ड आफ ऑनर दिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र स्थित मैदान में आयोजित परेड की सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया। परेड के दौरान उन्‍होने कहा अनुशासन पुलिस विभाग की रीढ़ है, इसे बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही परेड के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को शाबासी दी एवं पुरूस्कृत भी किया गया ।

बलवा ड्रिल का निरीक्षण

परेड निरीक्षण पश्चात दंगों और झगड़ों के बीच पुलिस किस प्रकार से कार्य करें इसका भी मॉकड्रिल किया गया। इसमें भीड़ पर कैसे काबू करें, अश्रुगैस के गोले कैसे दागे और लाठी चार्ज कैसे करें शामिल थे। इस दौरान किसी व्यक्ति या पुलिस बल को चोट लगने पर उसे किस तरीके से सुरक्षा के साथ अस्पताल पहुंचाया जाए इसका भी अभ्यास किया गया। डीआईजी द्वारा माक ड्रील का निरीक्षण कर सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये गयें।

उक्त परेड एवं मॉकड्रिल के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला गजेंद्र कवर एसडीओपी मंडला, अनुभाग अधिकारी पुलिस नैनपुर, निवास, बिछिया, डीएसपी राहुल कटरे, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, पीए रविन्द्र लिल्हारे, थाना प्रभारी कोतवाली जनक सिंह रावत, महिला थाना प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी व अन्य थाना के थाना/ चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

सैनिक दरबार का आयोजन

रक्षित केंद्र मंडला में सैनिक दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के सामूहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं को सुना एवं निराकरण का आश्वासन के साथ ही उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए सराहना की।

रक्षित केंद्र का निरीक्षण

पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा रक्षित केंद्र के कार्यालय की विभिन्न शाखाओं जैसे विभाग के शासकीय वाहनों, डॉग केनल आदि का निरीक्षण कर आवश्यक साफ-सफाई एवं रखरखाव संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण

लाइन के वार्षिक निरीक्षण के बाद उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस महा निरीक्षक शर्मा ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, डीएसबी, सीसीटीएनएस, टीए, ओएम, रीडर शाखा, वारंट सेल, वेतन शाखा, अपराध शाखा, शिकायत शाखा, जन शिकायत प्रकोष्ठ आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली। साथ ही शाखा प्रभारियों को रिकार्डो का सही ढंग से रखरखाव व अद्यतन करने, डीसीआरवी शाखा को अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, जन शिकायत प्रार्थना पत्रों का फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सीसीटीएनएस शाखा को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने वह समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Related posts

घुघरी में चलाया जा रहा समर कैंप का आयोजन

Ravi Sahu

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में मंगल कलशयात्रा का भव्य आयोजन बैंड बाजों के साथ किया गया

Ravi Sahu

पनिका समाज की समीक्षा बैठक मंडला में संपन्न

Ravi Sahu

खुद को पुलिसकर्मी बताकर अवैध वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,5 नग पशु जप्त टाटरी चौकी पुलिस ने की कार्रवाई

Ravi Sahu

योगीराज अस्पताल मंडला ने 10 वी और 12 वी के प्रतिभाओं को किया सम्मानित

Ravi Sahu

हर घर तिरंगा’ अभियान अन्तर्गत 1 अगस्त को साईकिल रैली का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment