Sudarshan Today
MANDLA

एंबुलेंस में सवारिया बैठाकर ले जाने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

सुदर्शन टुडे न्यूज जिला ब्यूरो चीफ हीरा सिंह उइके की रिपोर्ट

मंडला। सरकार की योजना व्यापार के हवाले के मामले तेजी से फल-फूल रहे है, परन्तु शासन-प्रशासन के जिम्मेदारों ने हाथ धरे बैठे-बैठे कोई बड़े हादसे की ताक में लगे हुए हैं।जानकारी के अनुसार जिले के बिछिया विकासखण्ड अंतर्गत एंबुलेंस 108 वाहन में एक ओर से सवारी बैठाकर दूसरी जगह में लाकर छोड़ने का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एम्बुलेंस द्वारा सवारी बैठाकर ले जा रही वायरल वीडियो में दावे से देखा जा रहा है कि कैसे एक एंबुलेंस 108 वाहन में सवारियों को ठूस-ठूस कर भरके एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाकर कैसे उतारा जा रहा है,पूरा मामला मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत का है,जिसमें यह वाहन एंबुलेंस 108 क्रमांक एमपी 02 जेड ए 0625 मवई मुख्यालय के अंतर्गत क्षेत्र की है। एम्बुलेंस में सवारी का मामला कैसे आया सामने

एम्बुलेंस पायलेट परतेती द्वारा निजी कमाई को लेकर एम्बुलेंस में सवारी बैठाकर लाने का मामला सामने आया दरअसल यह एंबुलेंस बिछिया की ओर से 108 वाहन में सवारियों को बिठाकर अंजनिया के देशबंधु कार्यालय के सामने शुक्रवार की देर रात तकरीबन 9:00 बजे लाकर सवारी उतारती हुई इसका विडियो बनाया गया,तब तक किसी की नजर इस ओर पहुंची और एम्बुलेंस से सवारी उतारने का वीडियो बना लिया गया।बाद में एंबुलेंस चालक वाहन को लेकर निकल जाता है फिर पता चलता है कि वाहन चालक 108 एम्बुलेंस को अंजनिया उप स्वास्थ्य केंद्र में खड़ा कर लेता है, मामले की भनक मीडिया को लगती है,इस दौरान स्थानीय मीडिया मौके पर पहुंचकर चालक से बात करना चाहती है तो एंबुलेंस चालक जानकारी देने से बचते नजर आता है और नियम को ताक में रख मरीजो का डेटा वेरीफाई रजिस्टर पर गलत जानकारी डालकर अपनी मनमानी करता है और मीडिया को यह भी बोलता है कि मुझे नौकरी का भय नहीं है,सिर्फ मुझे बदनामी का डर है। एम्बुलेंस डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से मामले को लेकर की गई बात मीडिया द्वारा एम्बुलेंस से सवारी उतारने की विडियो बनाकर जब एम्बुलेंस पायलेट से बात की गई तो पायलेट द्वारा जवाब नहीं दिया गया, इसके बाद मीडिया द्वारा वीडियो वायरल सहित इस बात की जानकारी मंडला डिस्ट्रिक्ट मैनेजर 108 एम्बुलेंस कपिल शर्मा को दी जाती है, उनके द्वारा कहा जाता है कि आपके द्वारा मामले को संज्ञान में लाया गया है और मेरे द्वारा भी देखा जा रहा है कि कैसे यह 108 वाहन में सवारियों को बिठाया गया है l फिलहाल एंबुलेंस चालक से इस संदर्भ में बात की जा रही है,पूर्ण रूप से जानकारी लिए जाने के बाद ही आपको इस मामले में जानकारी दे दी जाएगी।

इनका कहना है–

01–एम्बूलेंस में सवारी नहीं बिठाया गया है, एम्बुलेंस में स्टाफ नर्स और उसके बच्चे को बिठाया गया है।

कपिल शर्मा

एम्बुलेंस डिस्ट्रिक्ट मैनेजर मण्डला।

02–इन्हे तीन बार कॉल के माध्यम से संपर्क किया गया लेकिन इन्होंने कॉल नहीं उठाया

अहिरवार बीएमओ मवई

Related posts

सिंगारपुर के माँ जगत जननी खेर माई मंदिर में फाग संगीत का आयोजन

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश कांग्रेस बिजली समस्या निवारण प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव आसिफ मलिक ने मुख्य अभियंता से किया मुलाकात

Ravi Sahu

पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और लोगों में जागरूकता लाना है : राष्ट्रीय संयोजक

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया कम्पलेंट सेल तथा एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण

Ravi Sahu

आवासहीनों को पक्का मकान, हर घर तक स्वच्छ पेयजल का लक्ष्य – प्रभारी मंत्री स्वीकृत कार्य 15 दिवस में प्रारंभ कर जल्द पूर्ण कराने के निर्देश

Ravi Sahu

कलेक्टर ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment