Sudarshan Today
खंडवा

प्लास्टिक रूपी जीन को आज फिर से बोतल में बंद करने की आवश्यकता है। – यादव

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले (6265720067)खंडवा

पर्यावरण संरक्षण संवर्धन केवल सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह स्वयं से शुरुआत करें और पर्यावरण के शत्रु के रूप में आज समाज में चारों ओर व्याप्त प्लास्टिक रूपी दानव से समाज को मुक्ति दिलाएं।

हरियाली अमावस्या के दिन आज जिला न्यायालय परिसर में हरियाली विस्तार महापर्व के रूप में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन गतिविधि के तहत भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ और अधिवक्ता परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित अधिवक्ताओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने संबंधी एवं प्लास्टिक को बोतल में बंद कर इकोब्रिक्स बनाए जाने संबंधी जानकारी देते हुए विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक देवेंद्र सिंह यादव ने कहां की जिस तरह पुराने जमाने में दानों शक्ति के रूप में जीन समाज को परेशान करता था ठीक इसी प्रकार से आज प्लास्टिक रूपी राक्षस भी समाज के लिए जिंन बना हुआ है जिसे बोतल में बंद करने की (इकोब्रिक्स) की जरूरत है इसलिए हम यह संकल्प करें कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और समाज को इसके लिए जागरूक करेंगे।

इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मोहन गंगराड़े ने पानी व पेड़ बचाने सहित पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में भाग लेने हेतु अधिवक्ताओं से आव्हान किया।

कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के सचिव राकेश थापक अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के जिला खंडवा अध्यक्ष रविंद्र पवार महामंत्री गिरीश तिवारी दीपक तिवारी शशांक गांवशिंदे आनंद सोहनी अभिषेक मालाकार गौरव सरमंडल रजनीश सोनी विष्णु अग्रवाल विन्रम गंगराड़े वरिष्ठ महिला अधिवक्ता श्रीमती सुनीता रेवारी श्रीमती पुष्पा गौर श्वेता ठाकुर श्रीमती नागमणि सोनी किरण तवर मनोज तंवर मंजू तंवर डीडी आसवानी सुनील आर्य राजेंद्र कुशवाहा महेंद्र गंगराड़े रेखा गौर राहुल बिसेन रजनीश जैन घनश्याम पांडे सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओ ने उपस्थित होकर हरियाली विस्तार महापर्व पर न्यायालय परिसर में *वृक्ष मित्र अधिवक्ता श्रंखला* व पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी मैं भाग लिया।

Related posts

कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल का गांव गांव में हो रहा है स्वागत अभिनंदन, मतदाता दे रहे हैं आशीर्वाद

Ravi Sahu

मातापुर व आशापुर पे दिखा सरपंच उपसरपंच पूर्ण सहयोग निर्विरोध हुआ।

asmitakushwaha

अंकुर_अभियान के तहत कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने पौधरोपण महा अभियान का शुभारंभ त्रिवेणी का पौधा लगाकर किया

asmitakushwaha

कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छूटे- सी.एम.एच.ओ. डॉ. हरणे

asmitakushwaha

माता चौक पर विराजे अयोध्या के श्री राम की 7 फुट मूर्ति 

Ravi Sahu

सिंधी कॉलोनी में नेत्रदान जागरूकता अभियान

asmitakushwaha

Leave a Comment