Sudarshan Today
खंडवा

अंकुर_अभियान के तहत कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने पौधरोपण महा अभियान का शुभारंभ त्रिवेणी का पौधा लगाकर किया

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले (6265720067)खंडवा

हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर_अभियान के तहत कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने गुरूवार को सी.वी. रमन कॉलेज परिसर छैगॉवमाखन में त्रिवेणी का पौधा लगाकर जिले में पौधारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल सहित कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद थे।

इसके अलावा हरियाली अमावस्या के अवसर पर अंकुर अभियान के तहत विकासखंड पंधाना के ग्राम जलकुंआ के पास डेयरी फॉर्म में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने पौधरोपण किया। इस दौरान म.प्र. जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के द्वारा भी पौधारोपण किया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समितियों से आव्हान किया कि प्रत्येक समिति अपने गॉव में कम से कम 50 पौधे लगाए। इसके अलावा उन्होंने मेडिसिन प्लांट अश्वगधा, स्टीविया रामा तुलसी, चिया बीज का प्लांट भी देखा और समिति द्वारा किये गये कार्य क़ी सराहना क़ी। इस दौरान बताया गया कि इस प्लांट को भविष्य में विकसित किया जायेगा और इसे ट्रेनिंग सेंटर बनाया जायेगा। इस दौरान जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जगदीश पटेल एवं विकासखण्ड समन्वयक भी मौजूद थे।

Related posts

इनरव्हील स्पार्कल्स क्लब खंडवा द्वारा ब्रज धाम मे वृक्षारोपण किया गया।

Ravi Sahu

मलेरिया निरोधक माह के तहत कार्यशाला सम्पन्न

Ravi Sahu

हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक

asmitakushwaha

वृक्ष मित्र के सदस्यों ने नाराजगी दर्ज करते हुवे नगर निगम के सम्मान लौटाए

asmitakushwaha

ललवाड़ा शासकीय प्राथमिक विद्यालय मै प्रवेश उत्सव मनाया गया

asmitakushwaha

स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

Leave a Comment