Sudarshan Today
खंडवा

स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खण्डवा 14 जून, 2022 – नगरीय निकायों (नगर पालिक निगम खण्डवा, नगर परिषद पंधाना एवं मूंदी )के निर्वाचन के संबंध में स्टेडिंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होना चाहिए सभी दलों द्वारा आचार संहिता का पालन किया जाना चाहिए। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उन्हें दुरूस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके अलावा बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करते समय प्रत्याशी को अपने बैंक खाते की जानकारी, नगर निगम और मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल द्वारा दी गई एनओसी की प्रति संलग्न करना होगी। बैठक में बताया गया कि महापौर निर्वाचन के लिए 15 लाख रूपये, नगर पालिक निगम खण्डवा पार्षद के लिए 3 लाख 75 हजार रूपये तथा नगर परिषद क्षेत्रों में 75 हजार रूपये व्यय की राशि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई है। बैठक में बताया कि 18 जून तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जायेंगे तथा 20 जून को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जायेगी, 22 जून तक अभ्यार्थियों के नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की तारीख रहेगी, उसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों की सूची तैयार कर नाम निर्देशन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। निर्वाचन दो चरणों में होगा, प्रथम चरण 6 जुलाई तथा द्वितीय चरण 13 जुलाई को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना 17 एवं 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शुरू होगी। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related posts

अंकुर_अभियान के तहत कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने पौधरोपण महा अभियान का शुभारंभ त्रिवेणी का पौधा लगाकर किया

asmitakushwaha

पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने पर शिशु का वजन बढ़ा

Ravi Sahu

शहनाज के पेट का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ

asmitakushwaha

कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

asmitakushwaha

सिन्धी प्रतिभाओं की डाक सामग्री की जानकारी देती पुस्तक ‘सिन्ध डाक जो सिलसिलो’ का हुआ विमोचन

asmitakushwaha

कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल का गांव गांव में हो रहा है स्वागत अभिनंदन, मतदाता दे रहे हैं आशीर्वाद

Ravi Sahu

Leave a Comment