Sudarshan Today
खंडवा

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खण्डवा 14 जून, 2022 – जिला चिकित्सालय खंडवा के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदाता माह के अंतर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत के मार्गदर्शन में किया गया। इस दौरान जूनियर चेंबर इंटरनेशनल ग्रुप एवं माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा 14 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया गया। इसी प्रकार 36 एनसीसी बटालियन खंडवा में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन लेफ्टिनेंट कर्नल श्री राजीव कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय खंडवा की टीम जिसमें डॉ. साकेत मेडिकल ऑफिसर एवं उनकी टीम द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। इसमें 35 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. अतुल माने पैथोलॉजिस्ट द्वारा कहा गया कि सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए हर व्यक्ति 3 माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। हमें लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा, क्योंकि अस्पताल में आने वाले थैलेसीमिया एवं सिकल सेल एनीमिया के मरीज जिनको बार-बार रक्त चढ़ाना पड़ता है, इसीलिए रक्तदान करके हम किसी को जीवनदान दे सकते हैं उनके द्वारा युवा पीढ़ी को इस पुनीत कार्य के लिए आगे आने हेतु अपील की गई।

Related posts

मिशन ग्रीन द्वारा लगाए गए पौधे लापरवाही के कारण नस्ट

asmitakushwaha

गौरव दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

परमात्मा के हर आदेश का पालन करना चाहिए- स्वामी माधवदास उदासी जी।

asmitakushwaha

पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने पर शिशु का वजन बढ़ा

Ravi Sahu

कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

asmitakushwaha

Leave a Comment