Sudarshan Today
खंडवा

गौरव दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले (6265720067)खंडवा

खण्डवा 26 जुलाई, 2022 – वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हरफनमौला पार्श्व गायक स्व. कुशोर कुमार गांगुली के जन्मदिवस पर 4 अगस्त को खण्डवा का गौरव दिवस मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप मध्यप्रदेश के सभी जिला, तहसील, ब्लॉक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसी महापुरूष के जन्मदिवस या किसी त्यौहार के अवसर पर गौरव दिवस मनाया जायें। इसी क्रम में खण्डवा का गौरव दिवस 4 अगस्त को मनाने की मान्यता मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान की गई है।

इस अवसर पर सर्व प्रथम कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा अपना प्रस्ताव रखा गया कि इस दिन खण्डवा (निमाड़) के गौरव श्री दादाजी धुनीवाले, संत सिंगाजी महाराज तथा विठ्ठल मंदिर खण्डवा में कई वर्षो से आयोजित होने वाली रामसत्ता सप्ताह की चलित झांकी आयोजित की जायें, जिससे कार्यक्रम की भव्यता गौरान्वित हो सके। खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा ने लुप्त प्रायः संस्कृति जैसे काठी नृत्य के आयोजन आदि का सुझाव दिया। बैठक में सम्मिलित किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के पदाधिकारियों से भी सुझाव लिए गए। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में खण्डवा में जन्मे व्यक्ति जो खण्डवा से बाहर है तथा खण्डवा का नाम गौरान्वित कर रहे उन्हें भी आमंत्रित किया जायें तथा निमाड़ से जुड़ी सभी सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे निमाड़ी गम्मत, गणगौर नृत्य, काठी नृत्य, सांझा फूली, भित्तीय चित्र जैसे नाग जिरोती तथा निमाड़ी कल्चर पर पेटिंग, रंगोली, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा वृक्षारोपण के सुझाव प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग को भी कार्यक्रम में सम्मिलित करने हेतु कहा गया। इसके अलावा खण्डवा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आदि के बारे में चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, वन मण्डलाधिकारी श्री शेखर, एसडीएम श्री अरविंद कुमार चौहान, किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के अध्यक्ष, सदस्यगण सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related posts

मातापुर व आशापुर पे दिखा सरपंच उपसरपंच पूर्ण सहयोग निर्विरोध हुआ।

asmitakushwaha

देश की आजादी से लेकर वर्तमान तक हर मोर्चे पर अधिवक्ताओं की भूमिका रही है अग्रणी – विधायक

asmitakushwaha

नवनिर्वाचित जनपद सदस्य ने जीत के बाद घर जाकर मतदाताओं का किया धन्यवाद

asmitakushwaha

ग्रामीणों का टुटा धैर्य अब सडक नई तो स्कूल नई फतेहपुर का एक भी बच्चा नई जायेगा स्कूल

asmitakushwaha

अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें – कलेक्टर श्रीमती सिंह

asmitakushwaha

मौसम के बदलते दिखा समस्याओ का मंजर ग्रामवासी को नवनियुक्त सरपंच से उम्मीद

Ravi Sahu

Leave a Comment