Sudarshan Today
खंडवा

ग्रामीणों का टुटा धैर्य अब सडक नई तो स्कूल नई फतेहपुर का एक भी बच्चा नई जायेगा स्कूल

ग्राम फतेहपुर चढ़ा भ्रष्टाचार के भेंट

ग्रामीणों मे आक्रोश कहा -सरपंच सचिव का करो बर्खास्त और अधिकारों पर की जाये कार्यवाही

आगे किया जायेगा धरना हमें अपने अधिकार चाहिए

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले (6265720067)खंडवा

पंधाना के ग्राम पंचायत पोखर खुद के ग्राम फतेहपुर के ग्रामवासियों ने खराबगलियाँ और किचड़ से भरे रास्तो
से आक्रोसित हो बच्चो का स्कूल जाना किया बन्द।
ग्रामीणों का कहना हे कीचड भरे रास्ते होने से बच्चो को गंदगी और किचड मे से निकल कर बच्चो को स्कूल व आंगनवाड़ी जाना पड़ता है जिससे बच्चों को बिमारिया होने का खतरा है।
जब लाकडाउन मे 2-3 साल घर रह सकते है तो अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए उन्हें घर मे भी बिठा सकते है।
3 साल पूर्व सड़क का कार्य चालू होना था पर अभी तक सिर्फ हमे आश्वासन मिलाहै।जबकि सरपंच सचिव सड़क नाली कई अन्य योजना व आवास योजना और मंदिर तक का पैसे खा जाते है
ग्रामीणों का कहना है, पुरा गाँव भर्ष्टाचार के भेट चढ़ चूका है
पूर्व मे ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार
भी किया था तब तहसीलदार और सीइओ मेडम ने आश्वासन दिया था 8 रोज मे सड़क का कार्य चालू हो जायेगा पर आज तक किसी भी अधिकारी ने कोई भी काम नई करवाया।
वही गाँव के स्कूल की भी अब काफी हालत खराब हो चुकि है छत से पानी टपकने से स्कूल में पानी भरा जाता है और स्कूल की छत भी झुक गई है जिससे जान मान का डर बना रहता है इसलिए गाँव मे जब तक सडक निर्माण कार्य चालू नही होता गाव का कोई भी बच्चा स्कुल नहीं जायेगा।

Related posts

ललवाड़ा शासकीय प्राथमिक विद्यालय मै प्रवेश उत्सव मनाया गया

asmitakushwaha

विकास के लिए अबकी पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षित युवा नमेश बारे शांति नगर निवासी को अवसर देकर वार्ड के रुके कार्यो को करवाने का संकल्प लिया है।

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत पोखर मे सरपंच सचिव की दबंगाई से ग्रामवासी गंदगी मे रहने को मजबूर

asmitakushwaha

अभाविप ने लगाए एक साथ 18 सौ पौधे

asmitakushwaha

इनरव्हील स्पार्कल्स क्लब खंडवा द्वारा ब्रज धाम मे वृक्षारोपण किया गया।

Ravi Sahu

आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्

asmitakushwaha

Leave a Comment