Sudarshan Today
खंडवा

ग्राम पंचायत पोखर मे सरपंच सचिव की दबंगाई से ग्रामवासी गंदगी मे रहने को मजबूर

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

पंधाना तहसील के ग्राम पंचायत पोखर मे सरपंच सचिव की मनमानी से सम्पूर्ण गाँव मै जगह -जगह गंदगी फैली हुईहै कच्चे रोडो पर कीचड़ मे ग्रामवासी और बच्चे स्कूल जाने पर मजबूर।राशन की दुकान वाले भी गंदगी मे राशन देने को विवस है। जिससे बच्चो के स्वाथ्य को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा। कोई इनके पास आवेदन या शिकायत लेके जाता है तो इनकी बतमीजी सारी हदे पर कर जाती है वही के रहवासी होने के कारण काफ़ी दबंगई करते है जब मिडिया वालो ने उनसे बात करना चाहा तो उनके सामने भारत का चौथा स्तंभ कहलाने वाले मिडिया और पत्रकारों यह कह कर भगा दिया जाता है गले मै लटके इन फोटरो से हमारा क्या बिगाड़ोगे। क्या ये सबके ऊपर हों गये या इनकी ऊपर अच्छी साथ गाठ है इनके व्यवहार के कारण ग्रामवासी गंदगी मे रहने को मजबूर शासकीय प्राथमिक शाला फतेहपुर स्कूल प्रांगण में गंदगी रहती है यह पानी बहकर स्कूल के न्यू और पीछे लेट बाथ और मध्याह्न भोजन कक्ष में भी जाता है स्कूल मै कोई भी बाउंड्री वॉल नई है जिससे स्कूली बच्चों को एंव स्टाफ को बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है स्कूल स्टाफ द्वारा पंचायत को लिखित में भी सूचना दी गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नई हुई।

Related posts

गौरव दिवस मनाए जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न

asmitakushwaha

डायवर्सन कर जमा नही करने वाले कॉलोनाइजर के विरुद्ध सिविल जेल की कार्यवाही

Ravi Sahu

पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती होने पर शिशु का वजन बढ़ा

Ravi Sahu

विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली सम्पन्न

asmitakushwaha

अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें – कलेक्टर श्रीमती सिंह

asmitakushwaha

नगर के साहित्यकारों द्वारा आयोजित हुई ग्रीष्म काव्य गोष्ठी।

Ravi Sahu

Leave a Comment