Sudarshan Today
खंडवा

नगर के साहित्यकारों द्वारा आयोजित हुई ग्रीष्म काव्य गोष्ठी।

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

खंडवा। नगर के साहित्यकारों द्वारा इस भीषण गर्मी के मौसम में एक ग्रीष्म काव्य गोष्ठी का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई उज्जैन के प्रथम बार खंडवा नगर आगमन पर मध्यप्रदेश लेखक संघ जिला इकाई खंडवा तत्वावधान में आयोजित हुई। यह जानकारी देते हुए संघ प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवी नानकराम बजाज के सिंधी कॉलोनी स्थित आनंद भवन के सभागृह में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगदीशचंद्र चौरे एवं मुख्य अतिथि के रूप में सद्भावना मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन, विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मंडलोई उज्जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण पश्चात मंगला चौरे के स्वर में सरस्वती वंदना से हुआ। श्री मंडलोई जी ने खंडवा में अपने 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान बीती सारी घटनाओं का उल्लेख करते हुए सभी उपस्थितों का आभार भावना व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यदि दुबारा सेवा का मौका प्राप्त हुआ तो मैं सभी के स्नेह एवं प्यार को देखते हुए खंडवा को महत्व दूंगा। इस दौरान श्री मंडलोई का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, प्रमोद जैन, अनुराधा सांडले, अनिता पिल्लई, नीलम नानक बजाज, स्वप्निल जैन, नारायण फरकले, त्रिलोक चौधरी, रजत सोहनी, राजेश सोनी, निर्मल मंगवानी, महेश मूलचंदानी, राधेश्याम शाक्य, त्रिलोकचंद चौधरी, तारकेश्वर चौरे, सुनील चौरे उपमन्यु,लोकेन्द्र तिरोले,दीपक चाकरे, सुरेंद्र गीते, ज्योति पाराशर आदि सहित अनेक उपस्थित नगर के साहित्यकारों ने अपनी कविता, छंद एवं हास्य के माध्यम से इस भीषण गर्मी के मौसम में उपस्थितों को ठंडक की राहत पहुंचाई। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र जैन एवं अंत में सभी का आभार निर्मल मंगवानी द्वारा किया गया।

Related posts

इनरव्हील स्पार्कल्स के सदस्यो ने कारगिल शहीद दिवस पर वृक्षारोपण कर शहीदो को दी श्रद्धांजलि

asmitakushwaha

हम सब पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लें हम सब मिलकर कुछ नया करेंगे कुछ बड़ा करेंगे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव एस कालगांवकर

asmitakushwaha

करंट लगने से भैसों की हुई मौत

asmitakushwaha

देश की आजादी से लेकर वर्तमान तक हर मोर्चे पर अधिवक्ताओं की भूमिका रही है अग्रणी – विधायक

asmitakushwaha

ललवाड़ा शासकीय प्राथमिक विद्यालय मै प्रवेश उत्सव मनाया गया

asmitakushwaha

अभाविप कल से करेगा जिले में 15 हजार वृक्षारोपण

asmitakushwaha

Leave a Comment