Sudarshan Today
खंडवा

हम सब पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्प लें हम सब मिलकर कुछ नया करेंगे कुछ बड़ा करेंगे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव एस कालगांवकर

सुदर्शन टुडे लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा पंच_ ज अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 19 •07• 2022 को नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव एस कालगांवकर की अध्यक्षता व विशेष अतिथि जिलाधीश खंडवा श्री अनूप कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह वन मंडल अधिकारी खंडवा श्री देवांशु शेखर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा के डीन डॉ आनंद पवार सहित न्यायधीश विभिन्न प्रशासकीय विभागों के प्रमुख पदाधिकारी सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मेडिकल छात्र कर्मचारी गण पैरा लीगल वालंटियर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव एस कालगांवकर द्वारा कहा गया कि पर्यावरण मेरा परिवार और वृक्ष मेरा यार के उद्देश्य को लेकर पंच-ज अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है आज देखा जाए तो हमने अपने इस पर्यावरण रूपी परिवार को परेशान कर रखा है हमने अपनी मां स्वरूप पृथ्वी को बहुत दुख दिया है तथा उसके वृक्ष रुपी आभूषण का दोहन कर उसे रासायनिक विषो से ग्रसित कर दिया हमने पॉलिथीन को समुद्र की अथाह गहराई के मरीना ट्रेच तक पहुंचा दिया एवं साथ ही हमने अपने जीवन में सुख के लिए वायु आकाश और अंतरिक्ष तक को प्रदूषित कर दिया इसके साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि हम सब संकल्प लें कि हर व्यक्ति एक पौधारोपण कर अपनी पृथ्वी रूपी मां को सुंदर आभूषित करें हम सभी अपने इन परिजनों के संरक्षण व विकास का दायित्व निभाए इस अवसर पर जिलाधीश खंडवा श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि पर्यावरण प्रदूषण का असर अब खबरों में ही नहीं अपितु वास्तव में बाढ़ सूखा ग्लोबल वार्निंग जलवायु परिवर्तन आदि के रूप में नजर आ रहा है साथ ही उनके द्वारा कहा कि सभी लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु अपना योगदान दें इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री विवेक सिंह द्वारा कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र ने भी माना है कि यह आखिरी पीढ़ी है जो कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकती है यदि हम जागरूक नहीं हुए तो स्थिति भयावह हो सकती है इस अवसर पर वन मंडल अधिकारी खंडवा श्री देवांशु शेखर द्वारा कहा गया है कि यह एक बहुत ही सराहनीय अभियान है जिसमें न्यायपालिका आगे आइए पर्यावरण संरक्षण हेतु एक ही विभाग ही नहीं अपितु समस्त विभाग के साथ सभी लोगों की जिम्मेदारी व योगदान से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत सराहनीय कार्य किया जा सकता है साथ ही उनके द्वारा कहा कि वन विभाग द्वारा इस वर्ष खंडवा जिले में 1000000 पौधारोपण का लक्ष्य रखा है जिसमें से 900000 पौधे लगाए जा चुके हैं इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह व वन मंडल अधिकारी श्री देवांशु शेखर ने भी पर्यावरण संरक्षण पर सार्थक व समेकित प्रयास की आवश्यकता रेखांकित की है इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डीन श्री आनंद पंवार द्वारा कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि पर्यावरण के साथ हो रहे अन्याय को न्याय देने के काम इस अभियान के तहत किया जा रहा है जिसमें इस महाविद्यालय को भी चुना गया है साथ ही उनके द्वारा कहा कि चिकित्सा शिक्षा के साथ-साथ हमारे द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु भी प्रयास किए जा रहे हैं इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के सचिव श्री सूरज सिंह राठौर द्वारा कहा गया कि पंच – ज योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा द्वारा विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं के समन्वय व सहयोग से खंडवा जिले में दिनांक 15 अगस्त 2022 तक लगभग 10,000 से अधिक पौधे रोपण के प्रयासों की जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान मेडिकल कालेज परिसर में विशेष अतिथि गण न्यायाधीश सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा अभियान के तहत पौधारोपण किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन श्री मनोज कुलकर्णी द्वारा किया गया।

Related posts

मिशन ग्रीन द्वारा लगाए गए पौधे लापरवाही के कारण नस्ट

asmitakushwaha

अभाविप कल से करेगा जिले में 15 हजार वृक्षारोपण

asmitakushwaha

खंडवा के युवाओं ने अनूठी मिसाल पेश की अपने कमाई का 10% हिस्सा सैनिक कल्याण कोष में दान दिया

asmitakushwaha

स्वामी बोदाराम साहेब उदासी जयंती महोत्सव के दौरान हुआ विशाल आम भंडारा।

asmitakushwaha

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

डायवर्सन कर जमा नही करने वाले कॉलोनाइजर के विरुद्ध सिविल जेल की कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment