Sudarshan Today
नसरुल्लागंज

बीच सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

रात के समय होती है अधिक परेशानी

सुदर्शन टुडे संवाददाता। नसरुल्लागंज 

बुधनी संदलपुर स्टेट हाईवे पर आवारा मवेशियों के यहां वहां बैठने से आए दिन हादसे हो रहे हैं और वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं वही पशुओं की भी मौत हो रही है आसपास के मवेशी निकलकर बीच सड़क पर बैठ जाते हैं जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मवेशी आपस में लड़ते हैं जिससे दोपहिया वाहन चालक इसका शिकार हो जाते हैं जिससे गंभीर चोट का खतरा बना रहता है हालात यह है कि रात के समय सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों के कारण हादसे का खतरा अधिक है।कई बार रात में अचानक मवेशियों के सामने आ जाने से वाहन चालक और मवेशी दोनों दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं स्टेट हाईवे और नगर के मुख्य चौराहे पर आवारा मवेशियों के झुंड देखे जा सकते हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती है मवेशियों के झुंड होने के कारण कई बार तो लंबा जाम लग जाता है रात के समय वाहन चालकों को मवेशी दिख नहीं पाते हैं जिससे दुर्घटनाएं घटित हो जाती है कई बार तो एंबुलेंस को भी इन मवेशियों के झुंड लगे होने के कारण काफी देर तक रुकना पड़ता है। बारिश का समय आते ही आवारा मवेशियों की संख्या बढ़ जाती है और हाईवे सहित नगर की गलियों में घूमते रहते हैं यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों में भी रहता है कई बार तो ट्रक बस वाहन चालकों को रोड पर मवेशी बैठे होने के कारण अपने वाहन से उतर कर इन को भगाना पड़ता है स्टेट हाईवे पर से हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है जो तेज गति से होते हुए गुजरते हैं और गाय झुंड बनाकर बीच सड़क पर बैठी रहती है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है

Related posts

दीपोत्सव के बाद कृषि उपज मंडी में मुहूर्त में खरीदा सोयाबीन किसान को मिला 8101 रुपये का भाव

Ravi Sahu

आंगनबाड़ी में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा का आयोजन किया

Ravi Sahu

महिला मंडल द्वारा राणी सती दादी का किया मंगल पाठ 

asmitakushwaha

नगर के पीयूष तिवारी को भाजपा ने युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष बनाया गया

asmitakushwaha

परिजनों का आरोप डॉक्टरों की लापरवाही से डिलीवरी ऑपरेशन के दौरान ब्लड निकलने से महिला की गई जान

asmitakushwaha

गणेश उत्सव पूर्ण श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जा रहा है 

asmitakushwaha

Leave a Comment