Sudarshan Today
खंडवा

अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें – कलेक्टर श्रीमती सिंह

सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

लोकेन्द्र तिरोले सुदर्शन टुडे खंडवा

खण्डवा 23 जून, 2022 – त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत प्रथम चरण के निर्वाचन के संबंध में आवश्यक विचार-विमर्श के लिए सेक्टर पुलिस अधिकारी, समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं विकासखण्ड खण्डवा, हरसूद तथा बलड़ी (किल्लौद) के अन्तर्गत प्रथम चरण के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने बताया कि 25 जून को खण्डवा, हरसूद तथा बलड़ी (किल्लौद) विकासखण्ड के लिए मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए 24 जून को मतदान दल रवाना होंगे। बैठक में उन्होंने सभी पुलिस अधिकारी व सेक्टर अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी आपसी सामन्जस बनाकर मतदान के दिन व मतदान के पूर्व क्षेत्रों में भ्रमण कर संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्र में जाकर ग्रामीणजनों से भी चर्चा करें। मतदान केन्द्रों पर कोई भी समस्या आने पर तत्काल सेक्टर अधिकारी रिटर्निंग अधिकारी को सूचना देंगे।

कलेक्टर श्रीमती सिंह ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। मतदान केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ न जमा हो इसका विशेष ध्यान रखें। सभी मतदान दल समय पर पहुंच जायें और सभी समय पर आ जायें यह भी सुनिश्चित किया जायें। सभी मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से नीडर होकर मतदान करवायें। सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस तैनात रहेगी। सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी आपसी सामन्जस बनाकर मतदान के दिन कार्य करें। सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी मतदान के पूर्व रात में भी भ्रमण करें, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना की जायें। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपना सूचना तंत्र मजबूत रखें, ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर तत्काल सूचना मिल सकें। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में दुकाने बंद कराई जायें। संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सेक्टर अधिकारी व पुलिस अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण कर मतदान केन्द्रों की स्थिति की जानकारी लें और मतगणना के समय भी निगरानी रखी जाये। बैठक में प्रेक्षक श्री कृष्ण मोहन गौतम, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति किया प्रेरित

asmitakushwaha

समाज सेवी धीरज बेन को बनाया गया राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना का डिस्ट्रिक्ट डारेक्टर

asmitakushwaha

पंजाब के गुरदासपुर में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए खंडवा के रक्तमित्र

asmitakushwaha

खंडवा सांसद के भतीजे गजेंद्र जी पाटिल का जन्मदिन

Ravi Sahu

ग्रामीणों का टुटा धैर्य अब सडक नई तो स्कूल नई फतेहपुर का एक भी बच्चा नई जायेगा स्कूल

asmitakushwaha

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के संबंध में सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment