Sudarshan Today
खंडवा

पंजाब के गुरदासपुर में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए खंडवा के रक्तमित्र

लोकेन्द्र तिरोले /खंडवा

पंजाब में रक्तदान के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही ब्लड डोनर्स सोसाइटी गुरदासपुर ने थैलेसीमिया व कैंसर रोगियों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर व राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन 12 जून 2022 रविवार चंदन पैलेश गुरदासपुर में किया गया. रक्तमित्र शैलू मंडलोई ने बताया खंडवा जिले के साथ ही देश प्रदेश में रक्तदान के क्षेत्र में निशुल्क निश्वार्थ सेवाओ के लिए कि इस आयोजन में जय महाराणा रक्तदान समूह भारत ,खंडवा को भी आमंत्रित किया गया इस आयोजन में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश,छत्तीसगढ़,गुजरात,उड़ीसा,राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यो से लगभग 500 रक्तदाताओं एव रक्तमित्रो ने भाग लिया। ब्लड डोनर्स सोसाइटी के संस्थापक राजेश बब्बी और टीम के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले एव अन्य राज्यो से आये हुए रक्तमित्रो को भलाई सखा सिविल अस्पताल की चेयरपर्सन शीला कादरी, एसपी मुख्यालय गुरमीत सिंह संधू, जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रसोतम चिब केपी के द्वारा रक्तदाताओं को स्म्रति चिन्ह एव मोमेंटो देकर सम्मानित किया.साथ ही जय महाराणा रक्तदान समूह भारत टीम खंडवा द्वारा संस्था की ओर से ब्लड डोनर्स सोसायटी को स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही टीम के द्वारा अपनी संस्था के बैनर के साथ पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर,स्वर्ण मंदिर,जलियावाला बाग, बाघा बॉर्डर पर रक्तदान के प्रति युवाओ को जगरौक भी किया गया जिससे परिवार समाज मे हो रही रक्त की कमी को युवाओ के द्वारा रक्तदान कर पूरा किया जा सके
इस आयोजन में मध्यप्रदेश के खंडवा की जय महाराणा रक्तदान समूह भारत टीम खंडवा के संस्थापक/ अध्यक्ष रक्तमित्र शैलू मंडलोई सहित रक्तमित्र शुभम सिंह गौड़,राहुल मालाकार, शिवपाल सिंह तंवर,मुकेश प्रभारी इस आयोजन में सम्मिलित हुए

Related posts

समाज सेवी धीरज बेन को बनाया गया राष्ट्रीय मानव अधिकार सेना का डिस्ट्रिक्ट डारेक्टर

asmitakushwaha

विकास के लिए अबकी पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षित युवा नमेश बारे शांति नगर निवासी को अवसर देकर वार्ड के रुके कार्यो को करवाने का संकल्प लिया है।

asmitakushwaha

साइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति किया प्रेरित

asmitakushwaha

ग्राम पंचायत पोखर मे सरपंच सचिव की दबंगाई से ग्रामवासी गंदगी मे रहने को मजबूर

asmitakushwaha

जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सम्पन्न

Ravi Sahu

जिला पंचायत सीईओ ने की छात्रवृति की समीक्षा

Ravi Sahu

Leave a Comment